Mahindra eXUV 400: देश की धाकड़ ऑटो मेकर कंपनी महिंदा एंड महिंद्रा अब इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार के साथ जबरदस्त एंट्री करने वाली है. महिंद्रा सितम्बर 2022 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Mahindra eXUV 400 को अनव्हील करेगी. इन सबके बीच कंपनी (Mahindra) को भारत समेत अन्य देशों में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बिजनेस को एक्सपेंड करने के लिए ब्रिटेन के एक डिवेलपमेंट फाइनैंस इंस्टिट्यूशन ब्रिटिश इंटरनैशनल इन्वेस्टमेंट (‌BII) से 1925 करोड़ रुपये का निवेश मिला है. दोनों कंपनी साथ आकर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपना पोर्टफोलियो मजबूत करेंगी. 


Mahindra & Mahindra में ऑटो एंड फार्स सेक्टर के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर राजेश जेजुरिकर के मुताबिक, कंपनी देश में Electric SUV सेगमेंट में लीडिंग पोजिशन पर आने के लिए काम कर रही है. साथ ही आगामी समय में बेहतर डिजाइन, लेटेस्ट टेक्नॉलजी और जबरदस्त बैटरी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने को लेकर योजना बना रही हैं.
बता दें कि महिंद्रा 15 अगस्त को ब्रिटेन में अपनी 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी के कॉन्सेप्ट मॉडल से पर्दा उठाएगी. इसके बाद सितंबर 2022 में अपकमिंग eXUV 400 को भारतीय बाजार में पेश करेगी. 


इनसे है मुकाबला


अपकमिंग Mahindra eXUV 400 का देश में एक लंबे समय से इंतजार है. इसकी लॉन्चिंग को लेकर लगातार खबरें भी आती रही हैं. बता दें कि भारत में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में इसका कड़ा मुकाबला टाटा नेक्सॉन ईवी और नेक्सॉन ईवी मैक्स के साथ ही एमजी जेडएस ईवी जैसी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कारों से होगा. 


ये होंगे धांसू फीचर्स


फीचर्स की बात करें तो यह अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार कंपनी की पॉपुलर एसयूवी XUV300 से काफी इंस्पायर्ड होगी. लेकिन eXUV400, XUV300 की तुलना में ज्यादा लंबी हो सकती है. इसकी की लंबाई 4.2 Meter के करीब होगी. eXUV400 को महिंद्रा इलेक्ट्रिक स्केलेबल एंड मॉड्यूलर आर्किटेक्टर (MESMA) प्लैटफॉर्म पर डेवलेप किया जाएगा. इसमें अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) फीचर भी मिलने की उम्मीद है. महिंद्रा इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 350V और 380V बैटरी विकल्पों के साथ बाजार में उतार सकती है. रेंज की बात करें तो इसे सिंगल चार्ज पर 200km से लेकर 375km के बीच चलाया जा सकता है.


यह भी पढ़ें :-


Car Care Tips: ये 5 उपाय अपनाकर कार की एसी को दें लंबे जीवन का वरदान, बचत भी होगी जबरदस्त


10 हजार में घर ला सकते हैं OLA का ये शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, बहुत ही आसान किस्तों पर उपलब्ध


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI