दिवाली से पहले जहां एक तरफ कार कंपनिया अपनी-अपनी कार पर ऑफर देकर कार खरीदने वालों को आकर्षित करने में लगीं हैं. वहीं देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपने ग्राहकों को एक झटका दे दिया, महिंद्रा ने अपनी स्पोर्टी कार महिंद्रा थार के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी है. जिससे थार खरीदने वालों में थोड़ी निराशा आ सकती है. हालाँकि ये बढ़ोत्तरी सभी मॉडल्स पर एक सामान नहीं है. कीमत बढ़ने के बाद महिंद्रा थार की शुरुआती कीमत 13.59 लाख रुपये ( एक्स-शोरूम, दिल्ली) से 16.29 लाख रुपये (टॉप एंड वैरिएंट पर) हो गयी है.


पेट्रोल मॉडल पर बढ़ी कीमतें:


महिंद्रा थार चार पेट्रोल वेरिएंट्स में आती है, और कंपनी ने इसके सभी वेरिएंट्स की कीमतों में वृद्धि की है. कंपनी ने इसके AX (O) CT मैनुअल ट्रांसमिशन, LX HT मैनुअल ट्रांसमिशन, LX CT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमतों में 6000 रुपये और  LX HT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत में 7000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है.


डीजल मॉडल पर बढ़ी कीमतें:


महिंद्रा थार छः अलग-अलग डीजल मॉडल्स में आती है. कंपनी ने इसके भी सारे वेरिएंट्स के दामों में बढ़ोत्तरी की है, इसके AX (O) CT मैनुअल ट्रांसमिशन, AX (O) HT मैनुअल ट्रांसमिशन, LX CT मैनुअल ट्रांसमिशन, LX HT मैनुअल ट्रांसमिशन वाले मॉडल्स पर कंपनी ने 28,000 रूपये की बढ़ोत्तरी की है. वहीं LX CT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, LX HT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत में 26,000 रूपये की बढ़ोत्तरी की है.


महिंद्रा थार इंजन:


इसके इंजन की बात करें तो घरेलू बाजार में महिंद्रा थार दो इंजन में उपलब्ध है. इसका 2.2-लीटर का mHawk डीजल-इंजन 130 bhp की मैक्सिमम पावर और 300 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट देता है. और इसका 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड mStallion पेट्रोल-इंजन 150 bhp की अधिकतम पावर और 320 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है.


इसे भी पढ़ें-


New Mahindra Scorpio-N: इस कार को बुक करके दो साल के लिए भूल जाइए, डिमांड इतनी कि कंपनी दे नहीं पाएगी


New Rules for Car: सड़क हादसों में हर घंटे 18 लोगों की जाती है जान, कार कंपनियों को अब करने पड़ेंगे ये बदलाव


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI