Mahindra Discount Offers October 2023: इस महीने महिंद्रा अपने कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर पर 1.25 लाख रुपये तक की बड़ी छूट दे रही है, इसमें XUV300, XUV400, बोलेरो, बोलेरो नियो और मराज़ो जैसे मॉडल्स शामिल हैं. इस ऑफर के तहत ग्राहक इन मॉडलों की खरीद पर एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट और एक्सेसरीज़ के रूप में इन छूटों का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि XUV700, स्कॉर्पियो-एन, स्कॉर्पियो क्लासिक और थार पर कोई छूट नहीं है.


महिंद्रा एक्सयूवी300


महिंद्रा अपनी XUV300 के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर 90,000 रुपये तक की छूट दे रही है. वेरिएंट के आधार पर ये छूट और लाभ अलग अलग हो सकते हैं. महिंद्रा XUV300 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन के विकल्प के साथ आती है. दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड एएमटी के विकल्प के साथ मौजूद हैं. 


महिंद्रा एक्सयूवी400 


अक्टूबर 2023 में महिंद्रा XUV400 की खरीद पर ग्राहक अधिकतम 1.25 लाख रुपये के कैश डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. इसके ESC वेरिएंट पर 50,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है. इसके ESC वेरिएंट में 34.5 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो प्रति चार्ज 375 किमी की रेंज देने में सक्षम है. जबकि इसके EL वेरिएंट में 39.4 kWh बैटरी का उपयोग किया गया है, जो प्रति चार्ज 456 किमी की रेंज देता है. 


महिंद्रा मराज़ो


इस महीने महिंद्रा मराज़ो के सभी वेरिएंट पर 73,300 रुपये तक की छूट मिल रही है. इसमें एक 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 123 hp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.


महिंद्रा बोलेरो 


इस महीने महिंद्रा बोलेरो पर 70,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. ग्राहक क्रमशः B6 और B6 (O) वेरिएंट पर 20,000 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज़ के साथ 15,000 रुपये और 50,000 रुपये के कैश डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं. बोलेरो में एक 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 76 एचपी पावर और 210 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. 


महिंद्रा बोलेरो नियो


इस महीने महिंद्रा बोलेरो नियो पर अधिकतम 50,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. बोलेरो नियो के एन4 और एन8 ट्रिम क्रमशः 5,000 रुपये और 11,000 रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध हैं. जबकि एन10 और एन10 (ओ) वेरिएंट पर 30,000 रुपये की छूट मिल रही है.


यह भी पढ़ें :- खरीदना चाहते हैं एक ऑटोमेटिक कार, तो इन सस्ते ऑप्शंस पर कर सकते हैं विचार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI