Upcoming Mahindra Bolero- दिग्गज देशी कंपनी महिन्द्रा की कारें भारत में लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं. इसका अपना अलग ही क्रेज है. गांव से लेकर शहर इसका अपना अलग ही भौकाल है.महिंद्रा ने अपनी सबसे पॉपुलर गाड़ी महिन्द्रा बोलेरो को अपडेट करने जा रही है, जिसके बाद यह और भी शानदार होने वाली है. चलिये जानते हैं कंपनी अपकमिंग बोलेरो में क्या अपडेट करने वाली है- 


जानकारी के लिए बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जुलाई 2021 में नई बोलेरो नियो सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को भारतीय बाजार में उतारा था. इस समय इसके 5 वेरिएंट्स बाजार में बिक्री हेतु उपलब्ध हैं. वहीं इनकी कीमत की कीमत की बात करें तो 9.29 लाख रुपये से शुरू होकर 11.78 लाख रुपये तक हैं. ये कीमतें एक्स शोरूम हैं. 


ये होगा बदलाव- महिंद्रा अपनी अपकमिंग Bolero Neo Sub-Comapact SUV को नए अवतार में लॉन्च करके अपने लाइनअप को मजबूत करेगी. जानकारों का मानना है कि कंपनीबोलेरो नियो सबकॉम्पैक्ट एसयूवी फीचर्स के मामले में कुछ प्रमुख अपडेट दे सकती है. बता दें कि कंपनी ने अभी इससे जुड़ी कुछ खास जानकारी साझा नही किया है.


डायमेंशन- अपकमिंग महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस 7-सीटों और 9-सीटों के कॉन्फ़िगरेशन के ऑप्शन के साथ आएगी. इसके साथ इसमें लगेज एरिया में एक साइड फेसिंग बेंच-टाइप सीटे भी देखने को मिलेंगी. वहीं आपकी नई बोलेरो की लंबाई 4400mm और चौड़ाई 1795mm ऊंचाई 1812mm होगी. वहीं इसका व्हीलबेस 2680mm रहेगा. 5-सीटर वर्जन की बात करें तो 3995mm लंबा, 1795mm चौड़ा और 1817mm ऊंची होगी. आपको बता दें कि इसे P4 और P10 ट्रिम्स में लॉन्च किया जाएगा. 


बोलेरो नियो प्लस फीचर्स- फीचर्स में नियो प्लस 9-सीटर बोलेरो एक नए एमआईडी डिस्प्ले के साथ नजर आएगी. इसमें एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी उसके साथ ही एक 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एडजस्टेबल पावर स्टीयरिंग व्हील, रेस्ट, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ईको मोड वाला एसी और बहुत कुछ देखने को मिलेगा. यह मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगी. वहीं पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट मिलेंगे.


यह भी पढ़ें :- 


Toyota Innova HyCross : टोयोटा ला रही है नेक्स्ट जनरेशन इनोवा, मिलेगा ज्यादा स्पेस, जानिए कब होगी लॉन्च


Mahindra XUV 400 अब मचाएगी भौकाल, सिंगल चार्ज में चलेगी 350 KM, होगा दमदार इंजन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI