Mahindra Scorpio N: महिंद्रा (Mahindra) ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी स्कार्पियो के नए वर्जन स्कार्पियो-एन (Scorpio-N) के बेस मॉडल को पिछले महीने 27 जून को लांच कर दिया था, उसके बाद से ही इसके ऑटोमैटिक और 4 व्हील ड्राइव मॉडल्स की कीमतों को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थी. लेकिन महिंद्रा ने अब इस एसयूवी के ग्राहकों का इंतजार खत्म कर दिया है. कंपनी ने इन दोनों मॉडल्स की कीमतों की जानकारी दे दी है, जिसका शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 15.45 लाख रुपए रखा गया है. इन सभी वेरिएंट्स के मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प की कीमतें 2 लाख रुपए भिन्न हो सकती हैं. तो चलिए जानते हैं कि किस वैरिएंट की कितनी कीमत रखी गई है.
- स्कॉर्पियो-एन के ऑटोमैटिक और 4व्हील ड्राइव वेरिएंट का प्राइस
- स्कॉर्पियो-एन के Z4 पेट्रोल वैरिएंट का मूल्य 15.45 लाख रुपए रखा गया है.
- स्कॉर्पियो-एन के Z4 डीजल वेरिएंट का प्राइस 15 लाख 95 हजार रूपए रखा गया है.
- स्कॉर्पियो-एन के Z6 डीजल वेरिएंट का दाम 16.95 लाख रूपए रखा गया है.
- स्कॉर्पियो-एन के Z8 पेट्रोल वेरिएंट का मूल्य 18 लाख 95 हजार रूपए बताया गया है.
- स्कॉर्पियो-एन के Z8 डीजल वेरिएंट की कीमत 19.45 लाख रुपए रखी गई है.
- स्कॉर्पियो-एन के Z8L पेट्रोल वेरिएंट का दाम 20 लाख 95 हजार रूपए रखा गया है.
- स्कॉर्पियो-एन के Z8L डीजल वेरिएंट का मूल्य 21.45 लाख रुपए रखा गया है.
Scorpio N ऑटोमैटिक और 4-व्हील ड्राइव वेरिएंट केबिन
स्कॉर्पियो एन के इन दोनों ही वेरिएंट के केबिन पूरी जानकारी पूर्व में ही लीक हो चुकी है. New Scorpio N के ऑटोमेटिक पेट्रोल वर्जन को चार वेरिएंट्स में उतारा गया है, जिसमें Z4, Z8 और Z8L वेरिएंट 7-सीटर तथा Z8L 6-सीटर विकल्प में उपलब्ध होगी. इस एसयूवी के डीजल 2WD ऑटोमैटिक वर्जन 5 वेरिएंट उपलब्ध होगा. ये वेरिएंट्स Z4, Z6, Z8 और Z8L 7-सीटर तथा Z8L 6-सीटर में उपलब्ध होगा. ये दोनों ही वेरिएंट महिंद्रा की इस नई एसयूवी के टॉप वेरिएंट होंगे.
यह भी पढ़ें :-
BMW 50 Jahre M Launched: लॉन्च हुई BMW 5 सीरीज की 50 Jahre M, इतनी होगी कीमत
Skoda Kushaq Update: स्कोडा कुशाक ने पूरा किया अपना एक साल, तोहफे में मिला फीचर्स अपडेट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI