New Mahindra Scorpio N: महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) ने अपने ग्राहकों को स्कॉर्पियो के न्यू जेनरेशन, स्कॉर्पियो एन (Scorpio N) के लिए लंबा इंतजार करवाने के बाद कंपनी ने इसे पिछले महीने 27 जून को देश में पेश कर दिया. हालांकि, उस समय केवल मैनुअल, रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट की ही कीमतों को उजागर किया था. अब 21 जुलाई को महिंद्रा इसके ऑटोमेटिक और 4-व्हील ड्राइव वेरिएंट के कीमतों का भी ऐलान करेगी. चलिए देखते है इन वेरिएंट्स के खूबियों के बारे में.


महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पेट्रोल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में 4 वेरिएंट्स - Z4, Z8Lऔर Z8 7 सीटर जबकि Z8L 6-सीटर में उतारा जाएगा. इसके 2WD इंजन वाला डीजल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 5 वेरिएंट में लाया जाएगा, जिसमें Z4, Z6, Z8 और Z8L 7-सीटर और Z8L 6-सीटर वर्जन में उतारा जाएगा.


स्कॉर्पियो-एन डीजल 4WD मैनुअल ट्रांसमिशन को 3 वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसमें Z4, Z8 और Z8L 7-सीटर वर्जन में आएंगी. वहीं दूसरी ओर, डीजल 4WD ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में 2 वेरिएंट बाजार में आएगा, जिसमें Z8 व Z8L 7-सीटर है.


स्कॉर्पियो एन का पॉवरट्रेन का पेट्रोल वर्जन mStallion इंजन द्वारा संचालित एक डायरेक्ट इंजेक्शन, 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 5,000rpm के साथ 200bhp की शक्ति और 1,750-3,000 rpm की पॉवर पर 370 Nm का मैक्सिमम टार्क उत्पन्न करने में समर्थ है. यह गाड़ी  6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन तथा 6-स्पीड ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर के दो ऑप्शंस में आती है.


वहीं इसके डीजल वर्जन को देखें तो, नया स्कॉर्पियो एन का MHawk इंजन द्वारा संचालित डीजल वर्जन में 2.2-लीटर इंजन है, जिसमें बेस वेरिएंट में मिलने वाला इसका इंजन 3,750rpm पर 130bhp पॉवर और 1,500-3,000rpm के बीच 300 Nm का अधिकतम टार्क उत्पन्न करता है. इसके टॉप एंड वेरिएंट के साथ मिलने वाला इंजन 3,500rpm पर 172.45bhp और 1,500-3,000rpm के बीच 370 Nm की अधिकतम टार्क पैदा करता है. जबकि इसके ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आने वाले वेरिएंट के टॉर्क में 400 Nm( अधिकतम) की वृद्धि हो जाती है.


यह भी पढ़ें :-


टाटा ने बढ़ाया अपनी एसयूवी Nexon EV के सभी वेरिएंट्स के दाम, जानें क्या हैं नई कीमतें


Upcoming Premium Bikes: जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देने जा रही हैं ये प्रीमियम बाइक्स, कीमत भी किफायती


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI