New Scorpio vs Tata Safari: महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra And Mahindra) ने हाल ही में अपनी सबसे ज्यादा पसंदीदा SUV Mahindra Scorpio का नया वर्जन New Mahindra Scorpio N को लॉन्च किया है. इस अपडेटेड स्कॉर्पियो को आधुनिक फीचर्स के साथ पेश किया गया है. Tata Safari स्कॉर्पियो को पहले से ही टक्कर देती आ रही है और अब, जब कंपनी ने Scorpio को अपडेट वर्जन में लॉन्च किया है, तो Tata Safari के लिए इसको सीधी टक्कर देना काफी मुश्किल हो सकता है.
अगर आप भी एक ब्रैंड न्यू 7 सीटर SUV, Tata Safari या Mahindra Scorpio N को खरीदने को लेकर दुविधा में हैं, तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम इन दोनों एसयूवी को कंपेयर कर रहे हैं, जिससे आप समझ सकते हैं कि कौन सी SUV आपके लिए बेहतर रहेगी.
SUV की साइज और व्हीलबेस: Mahindra Scorpio N को कंपनी ने एक बिग साइज SUV के रूप में पेश किया है, जो Tata Safari की तुलना में बड़ी है. SUV को दिखाने वाले स्रोतों के आंकड़ों से यही बात सामने आती है. Tata Safari 4461 mm लंबी, 1894mm चौड़ी और 1786 mm ऊंची है, तो वहीं महिंद्रा Scorpio N आपको 4662 mm लंबी, 1917 mm चौड़ी और 1875 mm ऊंची देखने को मिलती है. Tata Safari में व्हीलबेस 2741 mm का दिया गया है इसके अलावा, Mahindra Scorpio N में 2750 mm का बड़ा व्हीलबेस है, जो Tata Safari की अपेक्षा में थोड़ा अधिक है.
फीचर्स: फीचर्स के मामले में दोनों SUV's बीच में जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलते हैं. बात अगर Mahindra Scorpio N की करें तो यह एसयूवी डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-इंच टचस्क्रीन, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, वॉयस कमांड के साथ एलेक्सा, एड्रेनोएक्स, ड्राइवर नींद अलर्ट , सोनी 3 डी सराउंड सिस्टम और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे तमाम मॉडर्न फीचर्स से लैस है. दूसरी ओर बात अगर Tata Safari की करें तो इसमें आपको सनरूफ, एक इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, आईआरए-कनेक्टेड कार तकनीक के साथ 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग, टेरेन रिस्पॉन्स मोड और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 7.0-इंच डिजिटल डिस्प्ले जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं. वहीं, वक्त के साथ, Tata motors ने Safari में डार्क एडिशन और काजीरंगा जैसे कई वेरिएंट को ऐड किया है.
इंजन: न्यू Scorpio N आपको दो इंजन के विकल्पों में देखने को मिलती है. जिनमें पहला 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और दूसरा 2.2 लीटर टर्बो-डीजल इंजन है. इंजन का पीक आउटपुट 202ps का देखने को मिलता है. Scorpio N में आपको 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दोनों मिलते हैं. बात करें अगर Tata Safari की तो यह 2.0-लीटर टर्बो-डीजल वाले एक इंजन विकल्प के साथ आती है जो 170ps और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. वहीं, Tata Safari 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर के ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के विकल्प में आती है.
कीमत- Mahindra Scorpio N 2022 की बेस कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से 19.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक देखने को मिलती है. वहीं, Tata Safari की शुरुआती कीमत 15.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है जो 22.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
यह भी पढ़ें :-
Maruti Suzuki Brezza 2022: लम्बे इंतजार के बाद भारत में लॉन्च हुई ब्रेजा, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स, जानें क्या है कीमत
जापानी चिप निर्माता कम्पनी Renesas और Tata Motors के मध्य हुई साझेदारी, जानें वजह
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI