Mahindra Scorpio N Booking: महिंद्रा (Mahindra) ने अपने नए एसयूवी स्कॉर्पियो-एन (Scorpio-N) की शुरुआत में यह घोषणा की थी कि इस एसयूवी के लिए 'एड टू कार्ट' (Add to Cart) सुविधा 5 जुलाई से लोगों के लिए उपलब्ध होगी. अब शुरुआत में 30 शहरों में इसकी टेस्ट ड्राइव शुरू हो चुकी है. कंपनी ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ डीलरशिप पर भी इस सुविधा के शुरू होने की पुष्टि कर दी है.
महिंद्रा ने नई स्कॉर्पियो-एन (Scorpio N) के लिए बुकिंग से लेकर एसयूवी की डिलीवरी तक की पूरी प्रक्रिया का खुलासा कर दिया है. फिलहाल के लिए शुरूआती चरण में 30 शहरों में 'एड टू कार्ट' (Add to Cart) फीचर के साथ टेस्ट ड्राइव भी शुरू हो गए हैं. देश के शेष शहरों में यह टेस्ट ड्राइव सुविधा 15 जुलाई से शुरू होगी. 30 जुलाई से इस नए एसयूवी की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ऑनलाइन और डीलरशिप पर शुरू होगी.
फेस्टिव सीजन में शुरू होगी डिलीवरी
यहां ध्यान देने वाली वाली बात यह है कि 25 जून को सामने आई कार की लॉन्च कीमत केवल पहले 25,000 बुकिंग के लिए ही मान्य होगी. 30 जुलाई से 15 अगस्त तक के लिए 'वैरिएंट अमेंडमेंट विंडो' (यानि वेरिएंट के चुनाव में संशोधन) के लिए समय दिया जाएगा, जिसमें कंपनी आपके द्वारा अपनी अंतिम पसंद को लॉक-इन करने से पहले आपको अपनी पसंद के वैरिएंट और कलर में संशोधन करने का मौका देगी. इसके बाद, आपको डिलीवरी के अपेक्षित समय अवधि के संबंध में आपको एक अपडेट प्राप्त होगा. इस नई एसयूवी की डिलीवरी आने वाले त्योहारी सीजन के दौरान शुरू होने की पूरी उम्मीद की जा रही है.
क्या होगी स्कॉर्पियो-एन की कीमत?
स्कॉर्पियो-एन की कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. हालांकि, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 4 WD वेरिएंट के कीमतों की घोषणा 21 जुलाई को किया जाएगा. महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को सात रंगों के विकल्प के साथ पेश कर रही है, जिसमें डीप फ़ॉरेस्ट, एवरेस्ट व्हाइट, नेपोली ब्लैक, डैज़लिंग सिल्वर, रेड रेज, रॉयल गोल्ड और ग्रैंड कैन्यन शामिल हैं.
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन इंजन
यह लैडर-फ्रेम एसयूवी एक 2.2 लीटर डीजल इंजन से लैस है जो कि 132 PS/300 Nm के निचले स्तर पर और 175 PS/370 Nm (ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 400 एनएम) की उच्च क्षमता से कार्य करता है. साथ में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर जो अधिकतम 203PS की पावर और 370 Nm का पीक टॉर्क (ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 380 Nm) उत्पन्न करता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन इन-क्लास शिफ्ट-बाय-केबल तकनीक शामिल है.
यह भी पढ़ें :-
इतनी कम कीमत में लॉन्च हुआ Hyundai Alcazar का नया प्रेस्टीज एग्जीक्यूटिव वेरिएंट, हटाए गए ये फीचर
TVS ने भारत में पेश की अपनी धाकड़ बाइक TVS Ronin, जानें कीमत और फीचर्स डिटेल में
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI