लंबे इंतजार के बाद भारत में लॉन्च हुई Mahindra Scorpio N, जल्द ही कीमत का होगा खुलासा
Mahindra & Mahindra की New Scorpio-N की बुकिंग 30 जुलाई से शुरू कर दी जाएगी. इसके बाद कलर ऑप्शन या वेरिएंट के चुनाव का विकल्प भी मिलेगा जो कस्टमर्स के लिए अगले 15 दिनों तक उपलब्ध रहेगा.
Mahindra Scorpio Booking: देशी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra And Mahindra) ने एक लंबे इंतजार के बाद शानदार लुक और बेहतरीन फीचर्स से लैस अपनी New Mahindra Scorpio N को लॉन्च कर दिया है. संभावना व्यक्त की जा रही थी कि महिंद्रा कंपनी अपनी Scorpio N की कीमत का खुलासा करेगी लेकिन ऐसा फिलहाल देखने को नहीं मिला. कंपनी ने इस SUV के इंटीरियर और एक्सटीरियर फीचर्स के बारे में ही बताया. साथ ही बुकिंग और डिलीवरी डिटेल्स से संबंधित जानकारियां दी. कंपनी द्वारा आगामी दिनों में महिंद्रा स्कार्पियो एन की कीमत का खुलासा कर दिया जाएगा. तो चलिए, बात कर लेते हैं Mahindra Scorpio N की खासियत के बारे में.
डिलीवरी और बुकिंग सम्बन्धित जानकारी
नेक्स्ट जेनरेशन SUV New Scorpio-N की बुकिंग को लेकर बात करें तो आने वाली 30 जुलाई से इसकी बुकिंग को शुरू कर दिया जाएगा. इसके बाद कलर ऑप्शन या वेरिएंट के चुनाव का विकल्प भी मिलेगा जो कस्टमर्स के लिए अगले 15 दिनों तक उपलब्ध रहेगा. इस प्रक्रिया के बाद बुकिंग को लॉक कर दिया जाएगा. Mahindra Scorpio N की डिलीवरी इसी साल फेस्टिवल सीजन में देखने को मिलेगी. Mahindra Scorpio N की टेस्टिंग भारत के 30 प्रमुख शहरों में आगामी 5 जुलाई से शुरू होगी और फिर धीरे-धीरे अन्य शहरों में भी इस SUV की टेस्टिंग शुरू कर दी जायेगी. महिंद्रा ऑटोमोटिव डिविजन के प्रेजिडेंट वीजय नाकरा ने इस SUV को पेश करते हुए बताया है कि #TheBigDaddyOfSUVs मतलब The All New Mahindra Scorpio N अपने आकर्षक लुक और शानदार फीचर्स से लैस एक दमदार SUV होगी.
मिलेंगे धाकड़ फीचर्स
खुशी की बात यह है कि इस All New Mahindra Scorpio N में आपको सब कुछ नया देखने को मिलेगा, हालांकि इसके डीएनए को फिलहाल बरकरार रखा गया है. इस एसयूवी की कुछ खास फीचर्स के संदर्भ में बात करें तो यह SUV 6-वे पावर अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, कॉफी ब्लैक लेदरेट सीट्स, सेगमेंट में सबसे चौड़ा सनरूफ, 3डी साउंड से लैस सोनी के 12 प्रीमियम स्पीकर, अलेक्सा एनेबल्ड व्हाट3वर्ड्स, 20.32 सीएम का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार, रिमोट इंजन स्टार्ट, टेंपरेचर कंट्रोल और हाइएस्ट कमांड सीटिंग जैसे बेहतरीन फीचर्स से लैस है.
इस SUV का निर्माण प्रत्येक उम्र के लोगों को ध्यान में रखकर किया गया है इस कारण कंपनी ने इसे एक कंप्लीट पैकेज बताया है. यह SUV प्रीमियम और स्पेसियस इंटीरियर, 17.8 सीएम का क्लस्टर, पावरफुल डीजल और पेट्रोल पावरट्रेन्स, इंटेलिजेंट 4X टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम और मल्टीपल ड्राइव मोड समेत कई किफायती खूबियों से लैस है.