Mahindra Scorpio N: महिंद्रा की इस धाकड़ SUV के सभी पेट्रोल-डीजल वेरिएंट के साथ जानें फीचर्स
27 जून को 2022 महिंद्रा Mahindra Scorpio N की कीमत का खुलासा होगा. नई स्कॉर्पियो के डीजल मॉडल में 23 और पेट्रोल मॉडल में 13 वेरिएंट्स हैं, तो चलिए जानते हैं इस अपकमिंग कार की खासियत के बारे में-
Mahindra Scorpio N Features: महिंद्रा एंड महिंद्रा की न्यू ब्रैंड कार Mahindra Scorpio N की लॉन्चिंग को लेकर लोगों में बेहद दिलचस्पी देखने को मिल रही है. कंपनी द्वारा इस SUV की कीमत का खुलासा आगामी 27 जून को देखने को मिल सकता है. आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम 2022 Mahindra Scorpio N की पेशकश से पहले ही जानते हैं इसके गियरबॉक्स विकल्प, डिजाइन, फीचर्स और सभी डीजल और पेट्रोल वेरिएंट्स, ट्रांसमिशन ऑप्शंस समेत लुक और फीचर्स से जुड़ी समस्त जानकारियां. नेस्ट जेनरेशन स्कॉर्पियो-एन भारत में कुल 36 वेरिएंट्स में पेश की जायेगी. तो चलिए, बिना देरी के जानते हैं इस SUV से जुड़ी तमाम बातें.
36 variants of 5 trim levels
2022 में आने वाली नेस्ट जेनरेशन Mahindra Scorpio-N के बारे में कई खबरें सुनने को मिल रहीं हैं कि यह SUV- Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L जैसे ट्रिम लेवल के कुल 36 वेरिएंट्स में देखने को मिल सकती है, जिनमें आपको 13 वेरिएंट पेट्रोल वर्जन के और 23 वेरिएंट डीजल वर्जन के मिल सकते हैं. यह SUV 6 और 7 सीट के विकल्प के साथ पेश की जायेगी. Mahindra Scorpio-N के डीजल मॉडल में कुल 13 मैनुअल और 10 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन उपलब्ध होंगे तो Scorpio-N के पेट्रोल मॉडल में 7 मैनुअल और 6 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन उपलब्ध होंगे. वहीं Mahindra Company, 7 और 9 सीट ऑप्शन्स में मौजूद Mahindra Scorpio Classic को S3+ और S11 जैसे 2 वेरिएंट्स में बेंचेगी.
4.6 मीटर लंबी है स्कॉर्पियो एन
लुक और फीचर्स के मामले में यह मिडसाइज SUV इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल, अजडस्टेबल सीट्स, रियर व्हील ड्राइव के साथ ही ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन, 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग्स और सोनी का प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे तमाम मॉडर्न और सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी. यह SUV 4,662mm की लम्बाई, 1,917mm की चौड़ाई और 2,780mm की ऊंचाई के साथ देखने को मिलेगी. वहीं, Mahindra Scorpio N में आपको 17 और 18 इंच की व्हील साइज भी देखने को मिलेंगी.