Used Mahindra Scorpio Price in Delhi: मौजूदा वक्त में नई महिंद्रा स्कॉर्पियो की कीमत 12,49,788 रुपये (S3+ वेरिएंट) से शुरू होकर 17,14,675 रुपये (S11 वेरिएंट) तक जाती है. यह दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत है. हालांकि, हमने पुरानी कारों में डील करने वाली महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस की वेबसाइट चेक की तो पाया कि यहां एक पुरानी महिंद्रा स्कॉर्पियो लिस्टेड है, जिसकी कीमत 5.5 लाख रुपये दर्ज की गई है. यह कार दिल्ली में है.
2013 MAHINDRA SCORPIO EX
हमने आखिरी बार कार को 15 दिसंबर की सुबह लिस्टेड देखा. यह MAHINDRA SCORPIO का EX वेरिएंट है, जो 2013 का मॉडल है. कार में डीजल इंजन है. यह 53165 Km चली हुई है. अभी कार फर्स्ट ऑनर है. कार का रंग सफेद है और यह एक मैनुअल ट्रांसमिशन SUV कार है. लेकिन, गौरतलब है कि पुरानी कार लेते वक्त उसके दस्तावेजों से लेकर इंजन और कार में आने वाली खामियों को लेकर सावधान रहने की जरूरत होती है.
यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च
2010 HONDA CITY 1.5 V MT EXCLUSIVE
वेबासाइट पर सिर्फ यह एक ही कार नहीं बल्कि कई कार लिस्टेड हैं. HONDA CITY 1.5 V MT EXCLUSIVE वेरिएंट भी लिस्टेड है. यह 2010 का मॉडल है. कार में पेट्रोल इंजन है. यह 86245 Km चली हुई है. यह का भी फर्स्ट ऑनर है. जो भी इस कार को खरीदेगा वह इसके सेकेंड ओनर होगा. कार का रंग लाल है. यह एक मैनुअल ट्रांसमिशन कार है. लेकिन, यह कार दिल्ली में नहीं फरीदाबाद में है.
2015 हुंडई क्रेटा 1.6 वीटीवीटी एसएक्स प्लस
2015 हुंडई क्रेटा 1.6 वीटीवीटी एसएक्स प्लस वेरिएंट भी लिस्टेड है, जो अभी तक कुल 83193 Km चल चुकी है. कार फर्स्ट ऑनर है, पेट्रोल इंजन, मैनुअल ट्रांसमिशन है और लाल रंग की है. कंपनी ने इसे अपने इंस्पेक्शन में 8.2 रेटिंग दे रखी है. बेवसाइट पर दावा किया गया है, कंपनी ने कार का 140 प्वाइंट इंस्पेक्शन किया है, जिसके रिपोर्ट भी साझा की गई है. यह कार दिल्ली में मौजूद है.
यह भी पढ़ें- Automatic Car: नई ऑटोमैटिक कार लेनी है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, कीमत मात्र 4.96 लाख रुपये से शुरू
Wagon R VXI (2014)
वहीं, मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर एक Wagon R VXI (2014) लिस्टेड है, जिसकी कीमत सिर्फ 1.80 लाख रखी गई है. यह कार 85770 km चली हुई है. यह पेट्रोल इंजन की कार है. हालांकि, गौर देने वाली है कि ये कार सेकेंड ऑनर है. ऐसे में इस पर कितना भरोसा करना है, यह आप पर निर्भर करता है. जानकारी के लिए बता दें कि ट्रू वैल्यू की ओर से कार पर 6 महीने की वारंटी दी जा रही है. इसके साथ ही, तीन फ्री सर्विस भी ऑफर की जा रही हैं. यह कार शिमला में गोयल मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के पास है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI