Mahindra Scorpio: बाजार में आते ही हाथों-हाथ बिकने लगी महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक, बिना इन्तजार किये तुरंत मिल रही डिलीवरी
Mahindra Scorpio Classic: स्कार्पियो क्लासिक की लॉन्चिंग से महिंद्रा स्कार्पियो-एन लेने वाले ग्राहकों को एक अच्छा ऑप्शन मिल गया. क्योंकि महिंद्रा स्कॉर्पियो की डिलीवरी का इन्तजार काफी लंबा है.
![Mahindra Scorpio: बाजार में आते ही हाथों-हाथ बिकने लगी महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक, बिना इन्तजार किये तुरंत मिल रही डिलीवरी Mahindra start selling new scorpio classic check price and features Mahindra Scorpio: बाजार में आते ही हाथों-हाथ बिकने लगी महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक, बिना इन्तजार किये तुरंत मिल रही डिलीवरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/22/c10ae21e469280a763afbede5b2900ab1663857246766551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahindra Cars: लगभग 20 सालों से महिंद्रा स्कार्पियो का भारत में सफर काफी अच्छा रहा है. इसी को देखत हुए महिंद्रा ने Scorpio-N को भारतीय बाजार में उतार दिया और लोगों ने इसे हाथों-हाथ लेते हुए 24 घंटे के अंदर ही एक लाख से ज्यादा की बुकिंग महिंद्रा को दे दी. हालंकि बुकिंग को देखते हुए कंपनी का प्रोडक्शन काफी कम है जिसके कारण ग्राहकों को 2 साल तक के लंबे वक्त (2024) की डिलीवरी के साथ संतोष करना पड़ा. लेकिन स्कार्पियो क्लासिक ने आते ही बाजी पलट दी. वहीं ग्राहकों को ये कार हाथों-हाथ मिल जायेगी, इस कार के लिये आपको बिलकुल भी इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा. इसीलिए अगस्त महीने में इस कार के 7,000 यूनिट बिक चुके हैं. 26 सितंबर से डिलीवरी शुरू होने के बाद Scorpio Classic और Scorpio-N के हर महीने 10,000 से ज़्यादा यूनिट्स बिकने की संभावना है.
नए फीचर्स:
कंपनी ने स्कॉर्पियो क्लासिक की क़ीमत 12 लाख रुपये से 16 लाख रुपये (एक्स शोरूम ) तक रखी है. फ़ीचर की बात करें तो कंपनी ने पुरानी स्कॉर्पियो में कुछ बदलाव करके स्कॉर्पियो क्लासिक को तैयार किया है. जैसे स्कॉर्पियो क्लासिक के बेस वेरिएंट में आपको इंजन, सस्पेंशन, फ़्रंट ग्रिल बदलने के साथ ही इसके इंटीरियर में 9 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डैशबोर्ड के ऊपर वुड फ़िनिश के साथ ब्लैक-बैज कलर का इंटीरियर दिया गया है. स्कार्पियो क्लासिक की लॉन्चिंग से महिंद्रा स्कार्पियो-एन लेने वाले ग्राहकों को एक अच्छा ऑप्शन मिल गया. क्योंकि महिंद्रा स्कॉर्पियो की डिलीवरी का इन्तजार काफी लंबा है.
इंजन:
स्कॉर्पियो क्लासिक में आपको 130 bhp की अधिकतम पावर और 300 nm के पीक टॉर्क वाला इंजन मिलता है. वहीं इस कार में एमटीवी-सीएल सस्पेंशन कार के बॉडी रोल को अच्छे से कंट्रोल करता है. स्कॉर्पियो क्लासिक के यही बदलाव, स्कॉर्पियो-एन लेने जा रहे काफ़ी ग्राहकों को दो साल की लंबी वेटिंग के कारण अपनी तरफ़ मोड़ने में असरदार साबित हुये हैं. और स्कॉर्पियो क्लासिक शोरूम से निकल कर अब सड़कों पर दौड़ती हुई दिख रही है.
इसे भी पढ़ें-
Maruti Suzuki: मारुति 800cc के इंजन को करेगी बाय-बाय, इस इंजन ने 40 साल दिया कंपनी का साथ
Volkswagen Car Price Hike: महिंद्रा के बाद फॉक्सवैगन का भी अपने ग्राहकों को झटका, 1 अक्टूबर से कार के बढ़ जायेंगे दाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)