Mahindra SUV: 3.50 लाख रुपये में मिल रही महिंद्रा की ये डीजल एसयूवी, देती है 17 का माइलेज
Mahindra SUV Price: देखने में गाडी अच्छी लगे इसके लिए इसमें अलॉय व्हील दिए गए हैं. यह गाड़ी में 5 स्पीड का मेनुअल गियर बॉक्स दिया गया है.
![Mahindra SUV: 3.50 लाख रुपये में मिल रही महिंद्रा की ये डीजल एसयूवी, देती है 17 का माइलेज Mahindra SUV in just 3.5 lakh rupees, check here features and where to buy details in hindi Mahindra SUV: 3.50 लाख रुपये में मिल रही महिंद्रा की ये डीजल एसयूवी, देती है 17 का माइलेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/12/171c9147fa0984727003a95ba840dd7f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahindra Family car: एक 7 सीटर फैमली कार लेना चाहते हैं लेकिन बजट नहीं बन पा रहा है तो हम यहां आपको महिंद्रा की एक SUV के बारे में बता रहे हैं जो कि केवल 3.5 लाख रुपये में मिल रही है. मतलब इसकी कीमत मारुति की ऑल्टो से भी कम पड़ रही है. जबकि किसी 7 सीटर डीजल एसयूवी की कीमत करीब 12-15 लाख रुपये के करीब होती है. यह इतनी सस्ती क्यों मिल रही है चलिए हम आपको बताते हैं.
यह MAHINDRA QUANTO C8 है. इस कार को कंपनी ने यही सोचकर बनाया था कि कम बजट में अच्छी फैमली कार मिल जाए. इस गाड़ी में 7 लोग आराम से बैठ सकते हैं. यह एक 5 डोर SUV है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm का है और गाड़ी का कुल वजन 1640 किलोग्राम है. इसमें 1493 सीसी का डीजल इंजन दिया गया है. जो करीब 100 BHP की पावर जेनरेट करता है. यह एक मेनुअल ट्रांसमिशन है. इसकी लंबाई मीटर से कम 3985mm है.
यह भी पढ़ें: Tata हुंडई Mahindra समेत ये हैं देश की सस्ती 7 सीटर SUV-MUV, कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू
देखने में गाडी अच्छी लगे इसके लिए इसमें अलॉय व्हील दिए गए हैं. इस गाड़ी में 5 स्पीड का मेनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. यह पुरानी कार है और 76949 किलोमीटर चल चुकी है. यह फर्स्ट ऑनर गाड़ी है जिसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है. इसका कलर व्हाइट है. इस गाड़ी की उंचाई 1880 mm और चौड़ाई 1850mm है. इसके टायर का साइज 205/65 R15 है.
यह भी पढ़ें: Maruti Wagon R को 1.8 लाख रुपये में ऑफर कर रही कंपनी, साथ में 6 महीने की वारंटी और लोन की सुविधा भी
इसकी ड्राइविंग आसान रहे इसके लिए इसमें एडजेस्टेबल पावर स्टीयरिंग दी गई है. कंफर्ट के लिए एसी और हीटर भी दिया गया है. इसकी फ्रंट और रियर विंडो पावर हैं. महिंद्रा क्वांटो में फल्डिंग रियर टेबल भी मिल रही है. इसके फ्रंट में एडजेस्टेबल हैडलाइट्स, फ्रंट और रियर फोग लैंप दी गई है. इसके अलावा पीछे का शीशा साफ करने के लिए रियर में वाइपर दिया गया है. इस गाड़ी को महिंद्रा फर्स्ट चॉइस वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. यह महिंद्रा की ही अलग कंपनी है जो कि सभी कंपनियों की पुरानी कार बेचती है.
यह भी पढ़ें: Toyota Fortuner: सिर्फ 13.25 लाख रुपये में मिल रही है टोयोटा फॉर्च्यूनर, जानें कहां से खरीदें
RENAULT DUSTER 110 PS RXZ: रेनो डस्टर को महिंद्रा फर्स्ट चॉइस पर केवल 4.25 लाख रुपये में लिस्ट किया गया है. यह 2013 मॉडल की डीजल कार है. यह 75962 किलोमीटर चल चुकी है. यह सेकंड ऑनर कार है. इसमें 1461 सीसी का इंजन दिया गया है जोकि 110 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है.
NISSAN TERRANO XV PREMIUM AUTO: यह निसान की एसयूवी है. जो कि 2017 मॉडल है. इसे केवल 6.95 लाख रुपये में महिंद्रा फर्स्ट चॉइस पर सेल किया जा रहा है. यह 70000 किलोमीटर चल चुकी है. यह एक डीजल कार है. यह इस गाड़ी का ऑटोमेटिक वेरिएंट है. यह गाड़ी इसके पहले मालिक द्वारा सेल की जा रही है.
डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत और गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी ख़रीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)