Mahindra SUVs: महिंद्रा की इन SUVs ने बाजार में मचाया हुआ है तहलका, बुकिंग पर 2 साल का लंबा इंतजार
Mahindra Thar: ऑफ रोडिंग का शौक रखने वालों में थार के लिए जबरदस्त क्रेज है. देश के अलग-अलग शहरों में इस एसयूवी के लिए करीब 10 महीने का लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.
Mahindra SUVs Waiting Period: अपनी दमदार SUVs के लिए जानी जाने वाली महिंद्रा (Mahindra) ने पिछले महीने ही भारतीय बाजार में अपनी नई स्कॉर्पियो-एन (Scorpio-N) को लॉन्च किया है जो लोगों द्वारा ख़ूब पसंद किया जा रहा है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है. 30 जुलाई को सुबह 11 बजे इसकी ऑनलाइन बुकिंग ओपन होते ही केवल 30 मिनट अंदर ही इसकी 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग हो गई और यह आंकड़ा सिर्फ पहले ही मिनट में 25,000 यूनिट्स का है.
महिंद्रा की स्कॉर्पियो-एन इकलौती ऐसी एसयूवी नहीं जो लोगों द्वारा इतनी पसंद की जाती है, महिंद्रा की XUV 700 और Thar के भी फैंस की तादाद भी अच्छी संख्या में है और इनकी खूब बिक्री भी होती है. इनमें से एक एसयूवी पर 2 साल तक वेटिंग चल रही है.
XUV700 के लिए दो साल तक का इंतजार
मीडिया रिपोर्ट्स के के अनुसार महिंद्रा के पास अभी 1.43 लाख बुकिंग्स पेंडिंग हैं. ये ऑर्डर कम्पनी के सिर्फ चार मॉडल्स XUV700, Thar, Bolero और XUV300 के हैं. अलग अलग वेरिएंट्स के लिए आपको XUV 700 के लिए 24 महीनों तक का लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.
Thar भी कुछ कम नहीं है
ऑफ रोडिंग का शौक रखने वालों में थार के लिए जबरदस्त क्रेज है. देश के अलग-अलग शहरों में इस एसयूवी के लिए करीब 10 महीने का लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. इसमें एक mStallion पेट्रोल और एक mHawk डीजल के दो इंजन विकल्प मिलते हैं जो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों विकल्पों में उपलब्ध है.
डीजल इंजन के भी विकल्प के साथ आएगी स्कॉर्पियो-एन
महिंद्रा ने स्कार्पियो एन के बारे में बताया है कि वह अगस्त के अंत तक ग्राहकों को इस कार की डिलीवरी की डेट के बारे में जानकारी दे देगी. इस एसयूवी में दो इंजन विकल्प देखने को मिलेंगे जिसमें एक 2.0-लीटर m Stallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो 197 bhp की पॉवर और 380 Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है और दूसरा 2.2-लीटर का mHawk डीजल इंजन है जो 173 bhp की पॉवर और 400 Nm तक का टॉर्क जेनरेट कर सकता है.
यह भी पढ़ें :-