Mahindra Thar 5 Door: पावरफुल एसयूवी बनाने के लिए मशहूर भारतीय कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) ने कुछ ही दिनों पहले अपनी नई स्कॉर्पियो-एन (Scorpio N) लॉन्च की है. अब कंपनी की तैयारी अपनी ऑफ रोड एसयूवी थार (Thar) को भी जल्द अपडेट करने की है. खबरों की मानें तो महिंद्रा अगले कुछ समय में थार को 5 डोर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है. जिसमें मौजूदा मॉडल की अपेक्षा बेहतरीन फीचर्स अपडेट, अधिक स्पेस और ज्यादा सेफ्टी देखने को मिल सकती है.
सेल्स के मामले में मौजूदा 3 डोर महिंद्रा थार मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. लोगों द्वारा काफी समय से 5 डोर मॉडल थार की मांग की जा रही है. मौजूदा 3 डोर महिंद्रा थार के लिए अभी 13.53 लाख रुपये से लेकर 16.03 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक खर्च करने पड़ते हैं.
बेहतर फीचर्स से होगी लैस
रिपोर्ट्स के अनुसार महिंद्रा थार का 5 डोर मॉडल, 6 आकर्षक कलर ऑप्शन के साथ बाजार में दस्तक दे सकता है, जिनमें ब्लू और ग्रीन जैसे कलर भी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इसमें 9 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरेलस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले का सपोर्ट मिल सकता है. साथ ही वायरलेस चार्जिंग, रूफ माउंटेड स्पीकर्स, ऑटोमैटिक एसी, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है. इसमें ज्यादा केबिन स्पेस और बूट स्पेस के साथ ही पहले से अधिक आकर्षक इंटीरियर और दमदार एक्सटीरियर भी देखने को मिल सकता है. सेफ्टी फीचर्स के मामले में मल्टीपल एयरबैग्स, हिल स्टार्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम, आइसोफिक्स चाइल्ड माउंट समेत अन्य फीचर्स भी शामिल हो सकते हैं.
पावरफुल होगा इंजन
थार 5 डोर ऑप्शन में अधिक चौड़े टायर के साथ ही लाइट स्टीयरिंग व्हील्ज और सस्पेंशन सेटअप अपग्रेड मिलने की उम्मीद है. महिंद्रा थार 5-डोर एसयूवी में मौजूदा 3 डोर मॉडल के जैसा ही 2.0 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन, जो 152 बीएचपी की पावर और 320 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है और 132 बीएचपी की पावर और 320 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने वाला 2.2 लीटर mHawk टर्बो डीजल इंजन का ऑप्शन देखा जा सकता है. महिंद्रा थार 5 डोर में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिल सकता है. इसमें 4X4 ड्राइवट्रेन का वर्जन भी होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें :-
वाहन मालिक जान लें ये बड़ी खबर, जल्द ही बदलने वाला है आपकी गाड़ी के टायर का डिजाइन
Jeep Compass: जीप ने फिर बढ़ाया अपनी कंपास एसयूवी के दाम, जानें कितनी हुई महंगी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI