Mahindra Thar Per Day EMI: महिंद्रा थार की देश में काफी फैन फॉलोइंग है. इसकी सफलता की बात करें तो महिंद्रा थार जनवरी 2022 में कंपनी के लिए सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल के रूप में उभरी है. भारतीय वाहन निर्माता ने पिछले महीने थार एसयूवी की 4,646 इकाइयां बेचीं हैं जबकि जनवरी 2021 में 3,152-यूनिट की बिक्री हुई थी. बिक्री में 47 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, इस कार का वेटिंग पीरियड भी करीब एक साल का चल रह है यानी अगर आप आज कार बुक करते हैं तो करीब एक साल बाद आपको कार मिलेगी.
LX और AX ऑप्शनल वेरिएंट
महिंद्रा थार दो वेरिएंट- LX और AX ऑप्शनल में आती है. इसके LX वेरिएंट में आपको पेट्रोल और डीजल, दोनों ट्रिम मिलते हैं. इसमें ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है जबकि AX ऑप्शनल में ऐसा नहीं है. AX ऑप्शनल में आपको सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. LX वेरिएंट की शुरुआती कीमत 13,79,309 रुपये (पुणे में एक्स शोरूम) है जबकि AX ऑप्शनल की शुरुआती कीमत 13,17,779 रुपये (पुणे में एक्स शोरूम) है.
LX में आपको कन्वर्टिबल सॉफ्ट टॉप (डीजल एमटी और एटी, पेट्रोल एटी के साथ) और हार्ड टॉप मिलता है. इसमें एचवीएसी, टचस्क्रीन, डीआरएल, अलॉयज, 4WD, MLD, BLD और R18 A/T टायर, ड्राइवर इंफॉर्मेशन सिस्टम चालक, ईएसपी, रोल केज, 2 एयरबैग और एबीएस फीचर मिलते हैं. वहीं, AX ऑप्शनल में कुछ फीचर्स समान हैं जबकि कुछ अलग है.
691 रुपये रोज में आपकी हो सकती है कार
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, AX ऑप्शनल की कीमत के आधार पर 20,482 रुपये प्रति महाने से ईएमआई शुरू होती है. अगर हर महीने में 31 दिन मानकर प्रति दिन के रूप में देखा जाए तो यह करीब 691 रुपये होंगे यानी एक प्रकार से आपके ऊपर सिर्फ 691 रुपये प्रति दिन का भार होगा और यह कार आपकी हो सकती है.
यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI