On Road Price of Mahindra Thar in June 2022: भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Mahindra & Mahindra भारत में एक से बढ़कर एक एसयूवी सेगमेंट की कारों को लॉन्च किया है. पावरफुल इंजन और ऑफ रोडिंग एसयूवी सेगमेंट की बात करें तो महिंद्रा थार का कोई मुकाबला नहीं कर सकता. भारतीय लोगों के दिलों में जगह बना चुकी महिंद्रा थार, अपनी प्राइस रेंज, आकर्षक लुक, जबरदस्त फीचर्स और दमदार इंजन के  रूप में एक बेस्ट मल्टीपल यूजिंग एसयूवी कार साबित हुई है.


आपको बता दें कि Mahindra Thar की Per Month Selling काफी बढ़िया है. अगर आप भी एक जबरदस्त ऑफ रोडिंग SUV कार लेने के फिराक में है तो महिंद्रा की थार आपके लिए एक बेहतर विकल्प है, जो आपको डीजल और पेट्रोल वेरिएंट के विकल्प में भी देखने को मिलती है. तो चलिए रुबरू कराते हैं आपको महिंद्रा थार के शानदार फीचर्स के बारे में और जानते है इसकी ऑन रोड कीमत.


Trim Level के 10 वेरिएंट्स- 6 Colour ऑप्शन के साथ उपलब्ध Mahindra Thar में आपको पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन और साथ ही मैनुअल और ऑटोमेटिक विकल्पों में ट्रांसमिशन भी देखने को मिलता है. कीमत की बात करें तो भारत में 4 सीटर एसयूवी महिंद्रा थार 13.53 लाख रूपये से लेकर 16.03 लाख रुपए (एक्स शोरूम,दिल्ली) की कीमत रेंज में उपलब्ध है. Mahindra Thar की माइलेज की बात करें तो, इसकी माइलेज 15.2kmpl तक की है.


ऑन रोड प्राइसिंग ऑफ Base Model- Mahinda Thar के उपलब्ध सभी वेरिएंट्स की on road price रेंज की बात करें तो इसका बेस मॉडल Mahindra Thar AX Opt Convert Top, Petrol manual varient की ऑन रोड प्राइस रेंज 15.88 लाख रूपये है वहीं डीजल मैनुअल वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस रेंज 16.87 लाख रुपये है. Mahindra Thar LX 4-Str Hard Top जोकि एक टॉप सेलिंग मॉडल है, Petrol manual की ऑन-रोड प्राइस रेंज 16,77,964 रुपये है वहीं Mahindra Thar LX Convert Top डीजल मैनुअल वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 17.60 लाख रुपये है साथ आपको डीजल मैनुअल वेरिएंट की Mahindra Thar AX Opt Hard Top 16.93 लाख रुपये में ऑन रोड प्राइस में उपलब्ध है.


महंगे हैं ऑटोमैटिक वेरिएंट्स- कीमत की बात करें तो, Mahindra Thar LX Convert Top पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस रेंज 18.45 लाख रुपये है साथ ही Mahindra Thar LX Hard Top पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट की प्राइस 18.55 लाख रुपये है. 17.70 लाख रुपये की ऑन रोड प्राइस में आपको Mahindra Thar LX 4-Str Hard Top डीजल मैनुअल वेरिएंट देखने को मिलता है वहीं Mahindra Thar LX Convert Top ऑटोमैटिक पेट्रोल वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइज 19.32 लाख रुपये है. Mahindra Thar LX Hard Top डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत की बात करें तो यह आपको 19.43 लाख रुपये में देखने को मिलती है.


यह भी पढ़ें :-


MPV Hyundai Custo: धांसू सेफ्टी फीचर्स के साथ भारत में जल्द लॉन्च हो सकती है ये कार, जानें खासियत


Maruti Suzuki ला रही है धाकड़ SUV, Hyundai और Mahindra जैसी कंपनियों से मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI