Mahindra Electric Cars: महिंद्रा (Mahindra) ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों का इंतजार खत्म होने का संकेत दे दिया है. कंपनी ने 32 सेकेंड एक टीजर जारी करते हुए इन कारों की एक झलक पेश की है. इस टीजर में 5 कारें दिखाई पड़ रही हैं. आइए जानते हैं क्या होगा खास.
महिंद्रा आगामी 15 अगस्त को होने वाले वर्ल्ड प्रीमियर में इन सभी कारों से पर्दा उठा देगी. इसका अर्थ है कि अब जल्द ही बाजार में महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कारें देखने को मिलने वाली हैं. जारी हुए टीजर में इन सभी कारों को साइड बाय साइड दर्शाया गया है लेकिन इसके डिजाइन के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं दिख सका है. लेकिन इतना निश्चित है कि महिंद्रा इन कारों को पूरी तरह से Born इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म पर बनाएगी.
Born electric प्लेटफॉर्म
महिंद्रा का एक साथ कई SUV कारों पर काम जारी है. इसमें एक छोटी कॉम्पैक्ट, एक मिड साइज और एक फुल साइज कूपे SUV होने वाली है. आने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV 400 हो सकती है. मिड साइज एसयूवी को XUV 400 और XUV 900 कूपे के बीच रखा जा सकता है.
फीचर्स होंगे एडवांस
मीडिया रिपोर्ट्स के के अनुसार इसमें मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, लेवल 1 ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी, पैनोरमिक सनरूफ, LED लाइटिंग और वेंटिलेशन सिस्टम के साथ पावर्ड सीट जैसे कई एडवांस फीचर्स मिलने की उम्मीद है. सेफ्टी के प्वाइंट ऑफ व्यू से इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), कई एयरबैग, लेन चेंज एसिस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.
गौरतलब है कि महिंद्रा XUV300 के इलेक्ट्रिक वर्जन को ICE मॉडल से बड़ा बनाने वाली है जिसकी लंबाई 4.2 मीटर होगी. महिंद्रा के इस नई इलेक्ट्रिक SUV के 2023 की पहली तिमाही में लांच करने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें :-
Road Safety Rules: सड़क सुरक्षा को लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री का कड़ा रुख, बड़ी संख्या में वाहन हुए रिकॉल
Compact SUV: भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी की बूम, कुल इंडस्ट्री सेल्स में है 40 फीसदी की हिस्सेदारी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI