Mahindra तैयार कर रही है इलेक्ट्रिक लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक, 15 अगस्त को हो सकती है शोकेस
Mahindra and Mahindra इलेक्ट्रिक कारों में बेहतर भविष्य को देखते हुए भारत और अन्य देशों के कार बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के उद्देश्य से कई इलेक्ट्रिक कारें लाने वाली है.
Mahindra Electric Pickup Truck: भारत की वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) वैश्विक ऑटोमोबाइल बाजार में अगले महीने 15 अगस्त को एक बड़ी हलचल मचाने की तैयारी में है. दरअसल, आगामी अगस्त में महिंद्रा लंदन में कंपनी की 3 लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार्स के कॉन्सेप्ट मॉडल को अनवील करने वाली है और अभी तक प्राप्त खबर के अनुसार इन तीनों में से एक इलेक्ट्रिक लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक होने की संभावना है. अभी तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन यह जरुर है कि इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में महिंद्रा अपने भविष्य को लेकर बड़ी योजना बना रही है.
अमेरिकी बाजार के लिए तैयार पिकअप ट्रक
हाल ही में महिंद्रा और फॉक्सवैगन ग्रुप के साझेदारी के बाद इस ट्रक में फॉक्सवैगन ग्रुप के भी कल-पुर्जे देखे जा सकेंगे. महिंद्रा ने खासतौर पर इस ट्रक को नॉर्थ अमेरिकी मार्केट के लिए तैयार किया है. इस ट्रक के पार्ट्स को महिंद्रा नॉर्थ अमेरिकन टेक्निकल सेंटर में तैयार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार युनाइटेड किंगडम बेस्ड महिंद्रा अडवांस्ड डिजाइन यूरोप (MADE) में इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक को डिजाइन किया गया है.
भारत में टाटा से मुकाबला
महिंद्रा एंड महिंद्रा इलेक्ट्रिक कारों में बेहतर भविष्य को देखते हुए भारत और अन्य देशों के इलेक्ट्रिक कार बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के उद्देश्य से कई इलेक्ट्रिक कारें बाजार में लाने वाली है. भारतीय बाजार में अपनी जगह बनाने के लिए महिंद्रा को टाटा नेक्सॉन ईवी, नेक्सॉन ईवी मैक्स और एमजी की जेडएस ईवी जैसी कारों से मुकाबला करना होगा.
महिंद्रा अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक कारों को 400 किलोमीटर तक की बैटरी रेंज के साथ पेश कर सकती है लेकिन यह अभी केवल अनुमान ही है. अगले महीने इन इलेक्ट्रिक कारों के कॉन्सेप्ट मॉडल से पर्दा उठाया जाएगा.