Mahindra EV Plan: महिंद्रा ने की टाटा को टक्कर देने की तैयारी, EV पार्टनर कंपनी की मदद से लॉन्च करेगी 5 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी
Upcominng Electric Cars: इन नए मॉडल्स को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है लेकिन सभी कांसेप्ट्स में सी-शेप का लाइटिंग सिग्नेचर देखा गया है.
Mahindra Electric Cars: अपनी सहयोगी कंपनी जिसपर महिंद्रा का स्वामित्व है, को महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) इलेक्ट्रिक व्हीकल के स्पेस में अपने प्रारंभिक प्रस्तावक लाभ को वापस लाना चाहती है जिसे जल्द ही कंपनी ("ईवी कंपनी") के रूप में शामिल किया जाएगा. इस सहयोगी कंपनी के तहत, ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट (BII), यूके की डेवलपमेंट फाइनेंस इंस्टीट्यूशन और इंपैक्ट इन्वेस्टर और Mahindra & Mahindra (M&M) ने प्रत्येक के लिए रु.1,925 करोड़ तक के निवेश के लिए एक समझौता किया है.
ऐसे होगी शुरुआत
इस समझौते का फोकस शुद्ध इलेक्ट्रिक एसयूवी पर होगा जिसके तहत महिंद्रा 15 अगस्त को केवल एक नहीं बल्कि पांच इलेक्ट्रिक कारों का प्रदर्शन करेगी. कंपनी की XUV400 पहली शुद्ध इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी जो इस साल के अंत में आने वाली है. लेकिन प्रीमियम लेवल पर अलग-अलग कीमत पर इलेक्ट्रिक एसयूवी की पूरी रेंज उपलब्ध करने का महिंद्रा का प्लान है.
ये है महिंद्रा का प्लान
कंपनी के पांच इलेक्ट्रिक एसयूवी आने से उसे ईवी के क्षेत्र में अपना स्थान पक्का करने में सहायता मिलेगी और साथ ही इसके अधिक विकास के लिए के अधिक स्थान और अधिक स्टाइलिंग स्वतंत्रता सहित पैकेजिंग का भी लाभ मिलेगा. इन पांच एसयूवी के कॉन्सेप्ट में से एक एक्सयूवी 700 कूप (XUV 700 Coupe) पर आधारित होगी. जबकि अन्य छोटी एसयूवी के कांसेप्ट होंगे जिन्हें अधिक किफायती इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है.
कैसा होगा नया मॉडल
इन नए मॉडल्स को लेकर ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आ सकी है लेकिन सभी कांसेप्ट्स में सी-शेप का लाइटिंग सिग्नेचर दिखाई पड़ा है, साथ जबकि यह भी दिखाया गया है कि अंतिम उत्पादन संस्करण कैसा होगा. महिंद्रा के पास प्रारंभिक प्रेरणा के रुप में ई2ओ और ई2ओ प्लस फायदा था, लेकिन टाटा मोटर्स ने सही वक्त पर अपने नेक्सॉन ईवी को बाजार में इंट्री करा कर इलेक्ट्रिक कार के लिए देश के बाजार में खाली जगह पर कब्जा कर लिया है, जहां अब महिंद्रा भी पहुंचना चाह रही है.
यह भी पढ़ें :-