XUV300 Interior Details Leaked: अपनी दमदार SUVs के मशहूर भारत की वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra) सितंबर में अपनी सबसे लोकप्रिय कारों में से एक एक्सयूवी 300 (XUV 300) सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का नया फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है. लेकिन इसकी लॉन्चिंग से पहले ही इसके इंटीरियर की तस्वीरें मीडिया रिपोर्ट में लीक हो चुकीं हैं. अभी हाल ही में कंपनी ने अपनी इस नई कार का टीजर पेश किया था, जिसमें इसके लुक को संशय बरकरार रखा गया था. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिंद्रा ने इस कार के बाहरी लुक में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किया है. 


तस्वीरों में क्या दिखा?


कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में लीक हुईं इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल के इंटीरियर स्टीयरिंग व्हील पर महिंद्रा का नया लोगो दिखाई दिया है. ध्यान देने वाली बात यह है कि अब महिंद्रा अपनी सभी नई आने वाली कारों को अपने नए लोगो को साथ पेश करने की योजना पर काम कर रही है, जिसे देखकर इन तस्वीरों में किए गए दावों को सही माना जा रहा है. इस लोगो के जरिए कंपनी की अपनी पैसेंजर गाड़ियों को अलग पहचान देने की योजना है. हालांकि बाकी कंपनी अपनी सभी कमर्शियल वाहनों में पुराना महिंद्रा का लोगो ही देती रहेगी. 


XUV300 इंजन


इस नई कार में एक 1.2 लीटर m-स्टैलियन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 130bhp की मैक्सिमम पावर और 230 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन को कंपनी ने अपनी XUV300 के साथ 2020 के ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था. गौरतलब है कि अभी फिलहाल इस गाड़ी में एक  1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 106bhp की अधिकतम पावर और 200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. 


XUV300 फेसलिफ्ट का इंटीरियर


इस नए मॉडल में लोगो के साथ इंटीरियर में अन्य कई नए बदलाव भी मिलने की उम्मीद है, लेकिन तस्वीरों में यह यह गाड़ी अपने मौजूदा मॉडल से काफी ज्यादा समान लग रही है. इस गाड़ी में सेगमेंट में सबसे लंबा व्हीलबेस मिलता है जिसकी वजह से इसमें एक बड़ा स्पेस देखने को मिलता है. साथ ही इसमें डुअल-टोन ब्लैक और बेज डैशबोर्ड, सनग्लास होल्डर, प्रीमियम लेदरेट अपहोल्स्ट्री, 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं.


यह भी पढ़ें :-


Hyundai Verna: तीन इंजन विकल्प के साथ अगले साल लॉन्च हो सकती न्यू जेनरेशन वरना 


Petrol vs Diesel Cars: पेट्रोल कार चुनें या डीजल? हैं कन्फ्यूज तो गाड़ी खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI