Mahindra XUV400 EV- भारत की दिग्गज ऑटो मेकर कंपनी महिंद्रा ने अपने जारी बयान में बताया है कि XUV300 प्लेटफार्म पर बेस्ट एक न्यू इलेक्ट्रिक एसयूवी को आने वाले साल 2023 में भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी है. कुछ ताजा रिपोर्ट की माने तो कंपनी ने अपनी New Electric SUV की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है और यह कहा जा रहा है कि इसका नाम XUV400 EV होगा. इस एसयूवी की कुछ लीक हुई तस्वीरों से पता चला है कि XUV400 महिंद्रा की XUV300 सब-4 मीटर एसयूवी से डिफरेंट देखने को मिलेगी. अनुमानित है कि महिंद्रा की न्यू XUV400 की लंबाई 4.2 मीटर होगी क्योंकि सब्सिडी लाभ के लिए सब-4 मीटर नियम इलेक्ट्रिक वाहनों पर लागू नहीं होता है. 


XUV300 से डिफरेंट हो सकता है XUV400 का लुक- न्यू महिंद्रा एक्सयूवी400 की डिजाइन के बारे में बात करें तो इसकी रियल डिजाइन को पूरी तरह से दोबारा डिजाइन किया गया है, इसके साथ ही इस एसयूवी में एक न्यू डिजाइन वाला टेलगेट और आकर्षक बंपर डिजाइन भी गाड़ी की शोभा को बढ़ाएगा, वही टेललैंप डिजाइन को पूरी तरह से बदला गया है, अगर बात गाड़ी की प्रोफाइल की करें तो इसका प्रोफाइल XUV300 की तरह बॉक्सी या फ्लैट होने के बजाय थोड़ा घुमावदार(राउंड) होगा. अन्य बातों की ओर गौर करें तो कार की कुछ लीक्ड इमेज से पता चला है कि रेगुलर इलेक्ट्रिक कारों से अलग इस एसयूवी में चार्जिंग स्लॉट को फ्रंट फेंडर पर सिफ्ट किया जाएगा.


New Mahindra एसयूवी400 के अधिकतर डिजाइन और फीचर्स 3E-XUV300, SUV की तरह देखने को मिलेंगे. XUV400 में डिफरेंट स्टाइल बंपर, न्यू हेडलाइंस, एलॉय व्हील्स और क्लोज्ड फ्रंट ग्रील भी उपलब्ध करवाया जाएगा. साथ ही आपको बता दें कि साल 2020 के ऑटो एक्सपो में E-XUV300 को प्रदर्शित किया गया था.


MESMA पर बेस्ड होगी XUV400- Mahindra के इलेक्ट्रिक स्केलेबल मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (MESMA) पर आधारित अपकमिंग एसयूवी महिंद्रा XUV400 कंपनी का फर्स्ट प्रोडक्शन मॉडल है. यह एसयूवी आपको दो बैटरी पैक विकल्प में देखने को मिलेगी और इसमें 350V और 380V का पावरट्रेन भी देखने को मिलेगा. कम क्षमता वाली छोटी बैटरी के बारे में कहा जा रहा है कि यह बैटरी 300 से 350 किलोमीटर तक का रेंज कवर कर सकती है. हालिया जारी रिपोर्ट के अनुसार यह  छोटी बैटरी नेक्सॉन ईवी के मुकाबले में होगी वहीं बड़ी क्षमता वाली बैटरी ज्यादा रेंज कवर करेगी और यह नेक्सॉन ईवी मैक्स,  हुंडई कोना ईवीऔर MG Zs EV को टक्कर देती नज़र आयेगी.


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कई खास घोषणाएं करेगी महिंद्रा कंपनी- कंपनी की माने तो महिंद्रा साल 2022 के समाप्त होने से पहले एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-केयूवी100 माइक्रो को लॉन्च करने के मूड में है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि महिंद्रा कंपनी 15 अगस्त के मौके पर 3 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट का शोकेस करने वाली है. महिंद्रा कंपनी के इस कांसेप्ट के थ्रू भविष्य में आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी कारों में डिजाइन, टेक्नोलॉजी और डायरेक्शन को दिखाया जाएगा.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI