Mahindra First Electric Car: भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra) ईवी सेगमेंट को लेकर काफी गंभीर है. कंपनी ने घरेलू के साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए भी भविष्य का प्लान तैयार कर लिया है. इसके तहत कंपनी ने पिछले महीने हुए एक इवेंट में अपनी 'बोर्न-इलेक्ट्रिक रेंज' की कारों के बारे में जानकारी को साझा किया था. इस रेंज को पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी 2025 में लॉन्च की जाएगी.


इससे पहले ही कंपनी ने एक टीजर वीडियो जारी किया है, जिसमें कंपनी ने अपनी एक्सयूवी400 (XUV 400) इलेक्ट्रिक एसयूवी की झलक दिखाई है. महिंद्रा अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को इसी महीने 8 सितंबर को लांच करने वाली है. आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में.


एक्सयूवी400 का डिजाइन


इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का डिजाइन कंपनी की  XUV300 पर आधारित है. इस गाड़ी की लंबाई 4.2 मीटर है, जो की XUV 300 के मुकाबले थोड़ी ज्यादा है, इस कारण इसके अंदर अधिक स्पेस देखने को मिल सकता है. फिलहाल भारत में गाड़ी की लंबाई के अनुसार टैक्स लगाने के नियम इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मान्य नहीं है इसी कारण से कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों की मनचाहे तौर पर बढ़ा सकती हैं. इलेक्ट्रिक एसयूवी को इस तरह डिजाइन का यह तरीका नया नहीं है इससे पहले भी टाटा मोटर्स अपनी Nexon EV को इसके ICE आधारित मॉडल Nexon SUV के आधार पर तैयार कर चुकी है. 


कैसी होगी परफॉर्मेंस


XUV400 में दो बैटरी पैक का विकल्प मिलने की संभावना है. इसमें पॉवर के लिए सिंगल मोटर का इस्तेमाल किया जाएगा जिसे अगले पहियों को पॉवर देने के लिए बनाया गया है. यह इलेक्ट्रिक मोटर करीब 150 hp ki क्षमता वाला होगा. पावरट्रेन की बात करें तो इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर ही दिया जा सकता है, जो फ्रंट व्हील्स को पावर देगा. इस कार में 350 से लेकर 400 किलोमीटर की रेंज मिलने की संभावना है. यह Tata की नेक्सन ईवी मैक्स से मिलने वाली रेंज के लगभग बराबर है. Tata Nexon एआरएआई प्रमाण के अनुसार 437 किलोमीटर का रेंज देती है.  


इतनी होगी कीमत


Mahindra की इस इलेक्ट्रिक SUV की कीमत 15 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के मध्य रहने की संभावना है. इस प्राइस रेंज में बाजार में Nexon EV Max पहले से ही मौजूद है, जिसकी कीमत 18.34 से 19.84 लाख रुपये के बीच है. बाजार में इलेक्ट्रिक SUVs के कुछ अन्य विकल्प भी उपलब्ध हैं, जिसमें MG ZS EV की कीमत 21.99 लाख रुपये और Kona Electric की कीमत 23.84 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :-


गाड़ी के लिए चाहिए VIP नंबर, तो ये है सबसे आसान तरीका, जानें कितना करना पड़ेगा खर्च


3 Best Performance Bikes: कम कीमत में चाहिए दमदार बाइक्स, तो बाजार में मौजूद हैं ये शानदार मॉडल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI