Cons of Mahindra XUV 400: हाल ही में  महिंद्रा (Mahindra) ने अपनी पहली इलैक्ट्रिक एक्सयूवी कार एक्सयूवी 400 (XUV400) को अनवील किया है. जिसके बारे में कंपनी दावा कर रही है कि यह कार एक बार चार्ज करने पर 456 किलोमीटर तक चल सकती है. इस कार में एक 39.4kwh के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. यह कार कंपनी की XUV 300 पर आधारित है. इस एसयूवी की लंबाई 4.2 मीटर है जो कि एक्सयूवी 300 से ज्यादा है. अगर इतनी खूबियों को जानकर आप इस कार की बुकिंग करने वाले हैं तो आपको इस कार की तीन बड़ी कामियों के बारे में जान लेना बेहद जरूरी है. 


फीचर्स हैं कम


महिंद्रा ने अपनी XUV400 को बहुत अधिक फीचर्स से लैस नहीं किया गया है. इस कार में एक भी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट नहीं मिलता है और कोई वायरलेस चार्जिंग भी नहीं दी गई है. जबकि सेगमेंट की अन्य कई कारों में यह फीचर देखने को मिलता है. साथ ही इसमें वेंटिलेटेड सीट्स की भी सुविधा नहीं दी गई है, जबकि टाटा नेक्सन ईवी मैक्स को फ्रंट में वेंटिलेटेड सीट्स से लैस किया गया है.


डिजाइन है पुराना 


क्योंकि यह कार महिंद्रा की XUV 300 पर बेस्ड है, इसलिए इसका डिजाइन भी दिखने में पुराना लगता है और यह एसयूवी 300 से काफी मिलता जुलता है. इस एसयूवी को नयापन देने के लिए इसके फ्रंट में कॉपर फिनिश एलिमेंट का प्रयोग किया गया है. लेकिन फिर कंपनी की यह कोशिश कुछ कम लगती है. क्योंकि इसका रियर लुक पुराने मॉडल जैसा ही लगता है. 


रियर एसी वेंट्स भी नहीं है 


इस कार में रियर एसी वेंट्स भी नहीं दिए गए हैं, जो कि इस समय आने वाली कारों में बहुत ही सामान्य सा फीचर है. इतनी शानदार गाड़ी में ग्राहक इस फीचर के मिलने की उम्मीद जरूर करते हैं 


क्या है खासियत?


इस कार में कमियों के साथ कुछ अच्छाइयां भी हैं. इसमें इस्तेमाल किया गया मोटर बहुत अधिक पावरफुल है और साथ ही इसमें बड़ी क्षमता की बैटरी पैक का भी उपयोग किया गया है. इस कार की लंबाई 4.2 मीटर है इसलिए इसमें ज्यादा कंफर्ट और ज्यादा बूट स्पेस भी देखने को मिलता है. हालांकि अभी इस कार की कीमतों की घोषणा नहीं की गई है लेकिन इसकी कीमत 15 लाख रुपये के आसपास होने की उम्मीद की जा रही है.


यह भी पढ़ें :-


Safest Car in India: खरीदना चाहते हैं एक सुरक्षित कार, तो 15 लाख रुपये से कम कीमत वाले इन मॉडल्स पर कर सकते हैं विचार 


Electric Vehicles: इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करते हुए बरतें ये सावधानियां, नहीं होगी कोई परेशानी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI