Upcoming Cars: भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) अपनी बेहद लोकप्रिय एसयूवी एक्सयूवी 700 (XUV 700) के फेसलिफ्ट वर्जन को बाजार में लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने अपनी इस गाड़ी को अभी पिछले साल ही अगस्त में लॉन्च किया था. इस कार के फेसलिफ्ट वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा किया गया है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस गाड़ी को बुक करने पर 11 से 21 महीने बाद की डिलिवरी की तारीख मिल रही है. तो चलिए जानते हैं इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन कैसा होने वाला है.


Mahindra XUV 700 का लुक


टेस्टिंग के समय दिखे इस नए मॉडल को पूरी तरह ढका गया था इसलिए इसके लुक और डिजाइन के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है. लेकिन एक अनुमान के अनुसार इस एसयूवी के नए फेसलिफ्ट वर्जन में नए C शेप्ड DRL के साथ नए हेडलाइट्स, नए डिजाइन के ग्रिल, स्मार्ट डोर हैंडल्स, बड़े आकार के टेल-लाइट्स और साथ में  ट्विन फाइव-स्पोक अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते हैं.


इंजन


महिंद्रा XUV 700 फेसलिफ्ट में मौजूदा वर्जन की ही तरह पावरट्रेन दिया जा सकता है. फिलहाल इस एसयूवी में एक 2.0L का 4-सिलिंडर m-हॉक इंजन मिलता है, जो 185 एचपी की पावर और 420 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है.


वहीं इसका ऑटोमैटिक वर्जन 450 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है. साथ ही इसमें 2.0 L का एक 4-सिलिंडर, टर्बो-इंजन मिलता है, जो 200 hp की मैक्सिमम पावर और 380 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. दोनों ही वैरिएंट 6-स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. 


इंटीरियर


महिंद्रा XUV 700 के फेसलिफ्ट वर्जन के इंटीरियर में 10.25-इंच का डुअल स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ, लेदर अपहोल्स्ट्री, डुअल-जोंन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 12 स्पीकर वाला सोनी का 3D सराउंड साउंड सेटअप, हैंड्सफ्री कमांड इंटीग्रेशन, स्काईरूफ, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एलेक्सा वॉयस के साथ अपडेटेड ADAS तकनीक देखने को मिल सकती है. 


कितनी होगी कीमत?


फिलहाल इस नई XUV 700 फेसलिफ्ट की कीमत के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. इसकी कीमतों की घोषणा लॉन्चिंग के समय ही की जा सकती है. अभी इसके मौजूदा वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 13.18 लाख रुपये से 24.58 लाख रुपये के बीच है.


यह भी पढ़ें :-


Car Leasing: कार लीजिंग क्या है, जानें क्या हैं इसके फायदे और क्या हैं नुकसान, पढ़िए पूरी डिटेल्स


Top 5 Safest Cars in India: देश में ये 5 कारें हैं बेहद सुरक्षित, मिलता है ADAS सुरक्षा सिस्टम 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI