Mahindra XUV700 EV Spotted During Testing: भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों पर अपना पूरा फोकस कर रही है. जिसका ताजा उदाहरण हाल ही में बेंगलुरु में देखने को मिला. जिसमें XUV700 एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया. यह कार पूरी तरह से ढकी हुई थी. जिससे इसके डिजाइन का खुलासा न हो सके. बीते 15 अगस्त को महिंद्रा ने यह घोषणा की थी कि कंपनी अपनी बॉर्न इलेक्ट्रिक रेंज में तहत पांच नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को बाजार में लाएगी लॉन्च करेगी. ये कारें महिंद्रा के XUV.e और BE सब-ब्रांड्स के तहत लॉन्च होंगी. जिसमें पहली XUV.e मॉडल की कार दिसंबर 2024 में लॉन्च होगी और पहली BE इलेक्ट्रिक एसयूवी अक्टूबर 2025 में लॉन्च होगी. 


XUV.e8 हो सकता है XUV700 का इलेक्ट्रिक वर्जन


महिंद्रा XUV700 का इलेक्ट्रिक वर्जन को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है और संभावना यह जताई जा रही है कि यही कार Mahindra का XUV.e8 मॉडल होगा. इस एसयूवी को INGLO मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा. लेकिन टेस्टिंग के दौरान को मॉडल देखा गया है उसका लुक मौजूदा XUV 700 के समान था. इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में शॉर्प डिजाइंड बोनट, क्लोज-ऑफ फ्रंट ग्रिल, एंगुलर स्टांस, बम्पर माउंटेड हेडलैम्प्स, फुल वाइड एलईडी लाइट बार मिलने की संभावना जताई जा रही है. जबकि इसका इंटीरियर मौजूदा XUV700 से मिलता जुलता होगा, लेकिन एक EV होने के कारण इसके कुछ स्पेसिफिकेशन में बदलाव होना संभव है. 


डाइमेंशन और पावर


ICE-पावर्ड XUV700 के मुकाबले इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट वर्जन थोड़ा बड़ा है. इसकी लंबाई 4740 मिलीमीटर, चौड़ाई 1900 मिलीमीटर और ऊंचाई और व्हीलबेस 2762 मिलीमीटर है. इस लिहाज से यह इलेक्ट्रिक SUV ज्यादा लंबी, चौड़ी और ऊंची है. कंपनी ने यह स्पष्ट किया है कि एक्सयूवी700 ईवी अथवा Mahindra XUV.e8 का इलेक्ट्रिक मोटर 230bhp से 350bhp की पॉवर जेनरेट करने वाला होगा जिसे 80kWh तक के बैटरी पैक से जोड़ा जा सकता है.


यह भी पढ़ें:-


Best Range Electric Cars: जबरदस्त रेंज के साथ भारत में उपलब्ध हैं ये 5 इलेक्ट्रिक कारें, देखें पूरी लिस्ट


TVS Ronin Review: कई बाइक्स का कॉम्बिनेशन है TVS Ronin, देखिए फुल रिव्यू


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI