Mahindra की इस SUV पर बेहिसाब प्यार लुटा रहे ग्राहक, धड़ल्ले से बिक रही गाड़ी
Mahindra XUV700 Sale Increase: महिंद्रा एक्सयूवी700 पर ग्राहक बेहिसाब प्यार लुटा रहे हैं. भारतीय बाजार में यह गाड़ी धड़ल्ले से बिक रही है.
Most Demanding SUV In India: भारतीय बाजार में महिंद्रा XUV700 मोस्ट डिमांडिंग एसयूवी बन चुकी है. ग्राहक इस पर बेहिसाब प्यार लुटा रहे हैं. महिंद्रा ने इसे लंबे इंतजार के बाद 2021 में 15 अगस्त को लॉन्च किया था. इस एसयूवी को एक आकर्षक लुक, फीचर-पैक केबिन के साथ पेश किया है. इसमें पेट्रोल के साथ ही डीजल इंजन का विकल्प भी पेश किया गया है. पिछले साल महिंद्रा की एक्सयूवी 700 की जमकर बिक्री हुई. कंपनी हाल ही में पुष्टि की कि कंपनी ग्राहकों को 14,000 यूनिट डिलिवर कर चुकी है.
एडवांस सेफ्टी फीचर्स हैं
इस एसयूवी की ज्यादा डिमांड इसलिए भी है, क्योंकि इसका स्पोर्टी स्टाइलिंग और दबंग स्ट्रीट प्रेजेंस इतना बहुत जबरदस्त है. लोग खुद ही इससे इंप्रेस हो जाते हैं. XUV700 फर्स्ट-इन-सेगमेंट ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स) फीचर्स से भी लैस है. वहीं, सुरक्षा की बात करें तो XUV700 को ग्लोबल NCAP द्वारा इसे 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त है. यह इसे देश की सबसे सुरक्षित SUV बनाती है. XUV700 को एडल्ट सेफ्टी के लिए 5-स्टार और चाइल्ड सेफ्टी में 4-स्टार मिले हैं.
ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं
डिमांड के साथ बढ़ी XUV700 की कीमत
एक तरफ महिंद्रा XUV700 की डिमांड बढ़ी तो दूसरी ओर इसके पेट्रोल वर्जन की कीमतों में 46 हजार से लेकर 75 हजार तक की बढ़ोतरी भी देखी गई. वहीं, इसके डीजल वर्जन की कीमतों में 48 हजार से 81 हजार की वृद्धि देखी गई. लक्जरी पैक के साथ टॉप-स्पेक AX7 ऑटोमैटिक 7-सीटर वेरिएंट 22.04 लाख रुपये में उपलब्ध है. XUV700 पेट्रोल रेंज अब MX मैनुअल 5-सीटर वेरिएंट के लिए 12.95 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं, XUV700 की ऑटोमैटिक रेंज 16.57 लाख रुपये (AX3 ऑटोमैटिक 5-सीटर) से शुरू होती है.
ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे
इन गाड़ियों से होगी टक्कर
वैसे तो महिंद्रा XUV700 अपने आप में दमदार गाड़ी है, लेकिन मार्केट में इनका मुकाबला Tata Harrier, Hyundai Alcazar, Tata Safari, MG Hector और Jeep Compass से है.