Car sales Report May 2022- भारत में मिड-साइज SUV सेगमेंट का क्रेज काफी ज्यादा है, लगातार इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है. ग्राहक मिड साइज एसयूवी खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. वहीं महिंद्रा Mahindra XUV700 भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद के रूप में सामने आई है. कंपनी के बिक्री चार्ट के मुताबिक मई 2022 में एक्सयूवीXUV700 की 5,069 गाड़ियां बेची गई हैं. इस महीने कार की बिक्री में 12.79 फीसदी का इजाफा हुआ है. आपको बता दें कि महिंद्रा ने एक्सयूवीXUV700 को पिछले साल सितंबर महीने में लॉन्च किया था. 


आपको बता दें कि XUV700 अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देते हुए बिक्री के मामले सबसे आगे निकल गयी है. Tata Harrier और Safari इसकी कॉम्पेटिटर रही हैं. जारी रिपोर्ट में मई 2022 में सभी गाड़ियों की 11,738 यनिट्स की बिक्री हुई है. वहीं महिन्द्रा ने अकेले XUV700 की 5069 यूनिट बेची है. इसके बाद Harrier और सफारी ने संयुक्त रूप से मिलकर 5036 यूनिट की बिक्री की है. जबकि हेक्टर और हेक्टर प्लस के 1633 यूनिट ही बिके हैं. बता दें कि पिछले साल मई 2021 में सभी कंपनियों ने 4,127 यूनिट्स की बिक्री की थी. जिनमे से Harrier और सफारी के 2896 यूनिट शामिल हैं. वहीं हेक्टर और हेक्टर प्लस ने 1231 यूनिट की बिक्री किया था.


महिन्द्रा ने बेचे XUV700 के 4,494 यूनिट- आपको बता दें कि अप्रैल 2022 में सभी कंपनियों ने टोटल 10,798 यूनिट्स की बिक्री की थी. इस दौरान XUV700 की  4,494 गाड़ियां बिकी, जबकि Harrier और सफारी के कुल 4856 यूनिट बिकी. अप्रैल महीने में बेचे गए वाहनों में महिन्द्रा XUV700 की हिस्सेदारी 41.62 फीसदी थी. वहीं मई 2022 में भले ही XUV700 की टाटा हैरियर और सफारी की संयुक्त बिक्री से सिर्फ 33 यूनिट ज्यादा बिकी हों, लेकिन ये हैरियर और सफारी द्वारा संयुक्त रूप से मई 2021 में बेची गई 2,896 यनिट्स की तुलना में 73.90 प्रतिशत अधिक थीं. गौरतलब है कि अप्रैल 2022 में हैरियर और सफारी की 4,856 गाड़ियों की बिक्री हुई थी.


यह भी पढ़ें :-


सेगमेंट की अन्य मोटरसाइकिलों को पछाड़ Royal Enfield की इस बाइक की हुई जबरदस्त सेल


आप भी हैं Mahindra Thar के दीवाने? कार लेटेस्ट फीचर्स से हुई है अपडेट, ये है कीमत


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI