Mahindra XUV700 One Lakh Booking: भारत में महिंद्रा की XUV700 की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. इसको कम समय में ग्राहकों से बहुत ज्यादा प्यार और सपोर्ट मिला है. शायद यही कारण है कि इस एक्सयूवी700 की बुकिंग एक लाख के पार पहुंच गई है. वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने वर्ल्ड सप्लाई चेन की अड़चनों के बावजूद जनवरी तक इस कार की पहली 14,000 यूनिट की बिक्री है.


एसयूवी की कीमत
इसकी कीमत की बात करें तो महिंद्रा XUV700 की शुरुआती (एक्सशोरूम कीमत) 12.95 लाख रुपये है. वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 18.63 लाख रुपये है. कंपनी ने नई एसयूवी को पेश करने के बाद में इसके दो नए वेरिएंट भी पेश किए हैं. 7 सीटों वाले दो नए वेरिएंट- AX7 Luxury– MT और AX7 Luxury–AT + AWD हैं.


महिंद्रा XUV700 का इंजन 
महिंद्रा XUV700 के पेट्रोल वेरिएंट में 2.0-लीटर टर्बो जीडीआई mStallion इंजन मिलता है, जो 195 बीएचपी पॉवर और 380 एनएम का टार्क जेनरेट करता है. इसके अलावा डीजल वेरिएंट में 2.2-लीटर Commonrail टर्बो डीजल mHawk इंजन मिलता है, जो 153 bhp की पॉवर और 360 Nm का टार्क जेनरेट करता है.


XUV700 कार की AX सीरीज को डीजल यूनिट से लैस किया जा रहा है, यह इंजन 182 बीएचपी की पॉवर का उत्पादन करता है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 420 एनएम का टार्क जेनरेट करता है और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन बॉक्स के साथ 450 एनएम का टार्क जेनरेट करता है.


ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे


10 महीने वेटिंग पीरियड
बड़ी संख्या में बुकिंग और वाहन की बढ़ती डिमांड के कारण इस एसयूवी के ज्यादातर एडिशन का वेटिंग पीरियड 6 से 10 महीने का बना हुआ है. हालांकि, एएक्स7 के लिए यह 12 महीने से ऊपर चल रहा है. महिंद्रा ने एक बयान में कहा कि कंपनी ग्राहकों को समय पर डिलिवरी के लिए पूरा प्रयास कर रही है.


ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं


मुकाबला
बाजार में महिंद्रा XUV700 का मुकाबला MG Hector (कीमत करीब 14 लाख रुपये से शुरू) और Tata Safari (कीमत करीब 15 लाख रुपये से शुरू) और Hyundai Alcazar (कीमत करीब 16 लाख रुपये से शुरू) जैसी कारों से है. इन सभी में एक दूसरे को टक्कर देने वाले फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशन्स हैं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI