(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Car Waiting Period: क्या आप ये कार खरीदने वाले हैं? डेढ साल से पहले नहीं मिलेगी डिलीवरी!
Mahindra XUV700: पेट्रोल वेरिएंट में सबसे ज्यादा वेटिंग पीरिएड AX7 L का है. इस ट्रिम का वेटिंग पीरिएड 18 से 19 महीनों का है, जो डेढ साल या उससे अधिक है.
Mahindra XUV700 Waiting Period: महिंद्रा एक्सयूवी 700 की भारी डिमांड देखने को मिल रही है. कार के लिए वेटिंग पीरियड 1.5 साल से भी ज्यादा का हो गया है. वेरिएंट, इंजन और गियरबॉक्स के आधार पर कार का वेटिंग पीरियड अलग-अलग है यानी कार के जितने भी वेरिएंट और ट्रिम्स हैं, उन सबका वेटिंग पीरिएड अलग है. बता दें कि महिंद्रा XUV700 की कीमत 12.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम से 22.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है.
पेट्रोल वेरिएंट में कितना वेटिंग पीरिएड?
कार के पेट्रोल वेरिएंट के लिए MX ट्रिम का वेटिंग पीरिएड 6 से 7 महीने का है. इसके अलावा AX3 के लिए वेटिंग पीरिएड 7 से 8 महीने का, AX5 के लिए वेटिंग पीरिएड 12 से 13 महीने का और AX7 के लिए 14 से 15 महीने का वेटिंग पीरिएड है. इनके अलावा पेट्रोल वेरिएंट में सबसे ज्यादा वेटिंग पीरिएड AX7 L का है, इस ट्रिम का वेटिंग पीरिएड 18 से 19 महीनों का है, जो डेढ साल या उससे अधिक है.
डीजल वेरिएंट में कितना वेटिंग पीरिएड?
कार के पेट्रोल वेरिएंट के लिए MX ट्रिम का वेटिंग पीरिएड 9 से 10 महीने का है. इसके अलावा AX3 के लिए वेटिंग पीरिएड 11 से 12 महीने का, AX5 के लिए भी वेटिंग पीरिएड 11 से 12 महीने का और AX7 के लिए 14 से 15 महीने का वेटिंग पीरिएड है. AX7 के लिए पेट्रोल और डीजल, दोनों वेरिएंट में एक समान ही वेटिंग पीरिएड है. इसके अलावा AX7 L का वेटिंग पीरिएड भी दोनों वेरिएंट में 18 से 19 महीनों का ही है.
इतना ज्यादा वेटिंग पीरिएड क्यों?
दरअसल, बाजार में सेमीकंडक्टर की कमी है, जिसके कारण कारों के प्रोडक्शन पर असर पड़ा है और इसी वजह से उनका वेटिंग पीरियड काफी बढ़ गया है. यह स्थिति सिर्फ महिंद्रा की एक्सयूवी 700 के साथ ही नहीं है. हाल ही में रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पूरे देश में करीब 7 लाख लोग ऐसे हैं, जो अपनी अलग-अलग कंपनियों की कारों की डिलिवरी का इंतजार कर रहे हैं लेकिन वेटिंग पीरिएड के कारण उसकी कार की डिलिवरी नहीं मिल पाई है.