Anand Mahindra Takes Pledged To Wear Seat Belt: देश के दिग्गज उद्योगपति और टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का 4 सितंबर को एक कार दुर्घटना में निधन हो गया. इस घटना ने उद्योग जगत सहित हर व्यक्ति को स्तब्ध कर दिया. क्योंकि जब इतनी महंगी और सुरक्षित कार में बैठकर भी जान चली जाए तो साधारण गाड़ियों में चलने वाले लोगों का क्या हाल होगा?
आज यह सवाल हर व्यक्ति के मन में है. इसलिए कार चाहे कितनी भी सुरक्षित क्यों न हो, अगर आपने लापरवाही बरती तो जान का खतरे में होना निश्चित है. साइरस मिस्त्री कार एक्सीडेंट के समय पिछली सीट पर बैठे थे. इस दौरान उन्होंने सीटबेल्ट नहीं पहना हुआ था. चलिए जानते हैं इस घटना पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के मालिक आनंद महिंद्रा ने सभी लोगों को क्या संदेश दिया.
पिछली सीट पर भी सीटबेल्ट पहनना है जरूरी
महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने देशवासियों को संदेश देते हुए यह संकल्प लिया है कि वह हमेशा गाड़ी के पिछली सीट पर बैठकर भी सीटबेल्ट का इस्तेमाल जरूर करेंगे. साथ ही सभी लोगों को ऐसी प्रतिज्ञा लेने का आग्रह किया.
ट्वीट के जरिए आनंद महिंद्रा ने लिया संकल्प
आनंद ने अपने एक ट्वीट में लिखा, "मैं कार की रियर सीट पर भी हमेशा अपनी सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने की प्रतिज्ञा लेता हूं और आप सभी से भी ऐसा करने का निवेदन करता हूं. हम सब अपने परिवार के कर्जदार हैं."
ये होते हैं सीट बेल्ट पहनने के लाभ
- एयरबैग जैसे बेहद जरूरी सुरक्षा उपकरण समय पर सही तरीके से काम करता है.
- एक्सीडेंट होने व्यक्ति अपने स्थान से ज्यादा इधर उधर नहीं होता है.
- यात्री के लिए एक्सीडेंट की इंटेंसिटी काफी कम हो जाती है.
- व्यक्ति सुरक्षित जगह पर बना रहता है.
यह भी पढ़ें :-
Innova Crysta vs Hycross: अभी खरीदें इनोवा क्रिस्टा या हाईक्रॉस के लिए करें इंतजार, जानिए क्या होगा आपके लिए सही!
Hyundai Casper: जल्द आने वाली है हुंडई की एकदम नई SUV, मिलेंगी कई जबर्दस्त खूबियां, देखें डिटेल्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI