Car Care Tips For Rainy Season: बहुत से लोग अपनी कार का ठीक से ख्याल नहीं रखते. यदि आप भी ऐसा ही करते हैं तो बारिश के मौसम में ये लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है. यह स्थिति बारिश का मौसम खत्म होने के बाद आपकी गाड़ी में दिक्कत पैदा कर सकती है. आपके पास चाहे जैसी भी गाड़ी हो, यदि आप बारिश के मौसम में गाड़ी का ख्याल नहीं रखते तो आपकी गाड़ी को बहुत नुकसान हो सकता है और कई बार यह नुकसान इतना अधिक हो सकता है कि इसके लिए आपको मोटी धनराशि खर्च करनी पड़ सकती है. अगर आप ऐसी परेशानी से बचना चाहते हैं तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें.


खुले में न करें गाड़ी को पार्क  


यदि आप अपनी कार को ऐसी जगह खड़ी करते हैं जो स्थान ऊपर से खुला हुआ है तो कम से कम बारिश के मौसम में ऐसा नहीं करना चाहिए. क्योंकि बारिश के दौरान अधिकतर आपकी कार में कई घंटों तक पानी के सम्पर्क में होती है, ऐसी स्थिति में कार के मेटल वाले हिस्सों में जंग पकड़ सकती है. यदि आपके पास गाड़ी पार्किंग के लिए कोई क्लोज स्पेस न हो तो आप अपनी गाड़ी के लिए वाटरप्रूफ कवर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, यह आपकी गाड़ी को बारिश के सीधे संपर्क से बचाता है. लेकिन ध्यान रहे कार का कवर एक सॉफ्ट और नॉर्मल मटीरियल से ही निर्मित हो क्योंकि हार्ड मैटेरियल से बने कवर आपकी गाड़ी पर स्क्रैच डाल सकते हैं.


कंफर्म करें कि विंडो और सनरूफ पूरी तरह से बंद हो


यदि आपकी कार में सनरूफ है ध्यान रहे कि इसमें कहीं कोई लीकेज न हो क्योंकि कई बार इसमें लीकेज की समस्या देखी जाती है. इसमें लीक होने से बारिश का पानी आपकी कार के अंदर चला जाता है और कई बार यह गाड़ी के इंटीरियर के कुछ ऐसे हिस्सों में पहुंच जाता है, जहां महंगे इलेक्ट्रोनिक इक्विपमेंट्स लगे होते हैं जो पानी के संपर्क में आने पर तुरंत खराब हो सकते हैं. ऐसे में आपको यह श्योर होना चाहिए कि बारिश के मौसम में आपकी कार के विंडो और सनरूफ पूरी तरह से बंद हों और इनमें जरा सा भी स्पेस न रहने पाए अन्यथा आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.


यह भी पढ़ें :-


Car Tips for Monsoon: कार में बारिश का पानी घुसने पर ये करें उपाय, नहीं होगा भारी नुकसान


Car Care Tips: इन गलतियों से हो सकता है गाड़ी के क्लच को भारी नुकसान, जानिए मेंटेन रखने के आसान उपाय


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI