भारतीय कार मार्केट में मारुति सुजुकी कारों का काफी समय से दबदबा रहा है. मारुति सुजुकी किफायती कारों के लिए जानी जाती रही है. बड़ी संख्या में मिडिल क्लास के लोग मारुति सुजुकी की कारों को खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि यह कारें कम कीमत की होती हैं और इनका परफॉर्म भी अच्छा होता है. देश में मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा कार बेचती है. यह अपनी कारों को बाजार की डिमांड के हिसाब से लगातार अपडेट भी कर रही है. हाल ही में कंपनी ने वैगन आर और बलेनो के फेसलिफ्ट वर्जन को मार्केट में लॉन्च किया है और अब कंपनी मारुति सुजुकी ऑल्टो को लॉन्च करने की ओर बढ़ रही है. मारुति सुजुकी की नई कारों की मार्केट में लॉन्चिंग की खबरें ग्राहकों को आकर्षित कर रही हैं. नई मारुति सुजुकी ऑल्टो के इसी साल लॉन्च होने की उम्मीद है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार में क्या बदलाव हो सकते हैं और चीजें पहले जैसी ही रहेंगी.


न्यू जनरेशन की मारुति अल्टो में आपको कई अहम बदलाव देखने को मिलेंगे. यह कार शानदार डिजाइन के साथ इस साल लॉन्च होने को तैयार है. इस कार की इंटीरियर काफी शानदार होगा. इसका इंटीरियर अब ज्यादा प्रीमियम बनाया गया है. हालांकि, इसकी ज्यादा जानकारी अभी नहीं है कि इंटीरियर में क्या-क्या बदलाव होंगे.


वहीं, इसके इंजन की बात करें तो कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कंपनी ने इसमें पुराना ही इंजन लगाया है. कार में नया ग्रिल, हेडलाइट और बंपर भी दिया गया है. इस नई जेनरेशन कार की कीमतों का खुलासा लॉन्च होने के बाद होगा. इसके डिजाइन को पहले जैसा ही रखा जाएगा.‌ कंपनी ने कार की ऊंचाई को थोड़ा बढ़ाया है.


ये गाड़ियां भी होंगी लॉन्च
ऑल्टो (Maruti Alto 2022) का ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार है. इस कार को हर तबके के लोग खरीद सकते हैं, क्योंकि यह काफी किफायती और सस्ती है. 2022 में आने वाली अल्टो 9 वी जनरेशन की कार होगी. इसके अलावा कंपनी मारुति स्प्रेसो, अर्टिगा, अल्टो के फेसलिफ्ट और इग्निस को लॉन्च करेगी.


यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI