Maruti Alto 800: मात्र 65000 रुपये में मिल रही है मारुति ऑल्टो 800 कार, जानिए कहां से और कैसे
Maruti Alto 800 Price: ऑल्टो 800 में 796 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है. इस कार को सीएनजी और पेट्रोल दोनों से चलाया जा सकता है.
![Maruti Alto 800: मात्र 65000 रुपये में मिल रही है मारुति ऑल्टो 800 कार, जानिए कहां से और कैसे Maruti Alto 800 buy in just 65000 rupees check where and how Maruti Suzuki alto price Maruti Alto 800: मात्र 65000 रुपये में मिल रही है मारुति ऑल्टो 800 कार, जानिए कहां से और कैसे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2019/01/26183745/alto02.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alto 800 Price: कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको मारुति की माइलेज कार के बारे में बता रहे हैं कि इस कार को बहुत सस्ते में खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत केवल इतनी है जितनी की एक एक्टिवा स्कूटी की. यह एक फैमिली कार है इसमें 5 लोग बैठ सकते हैं. इसके अलावा इसमें बूट स्पेस भी मिल जाता है. इस कार को सीएनजी और पेट्रोल दोनों से चलाया जा सकता है.
ऑल्टो 800 में 796 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है. नई ऑल्टो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि यह एक लीटर पेट्रोल में 22 किलोमीटर तक और एक किलो सीएनजी में 31 किलोमीटर तक जा सकती है.
अब हम आपको उस ऑल्टो के बारे में बताते हैं जिसे केवल 65000 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह कार मारुति की सेकंड हैंड कार है, यह सेकंड हैंड कार बेचने वाली मारुति की ही वेबसाइट ट्रू वेल्यू पर लिस्ट की गई है. यह ऑल्टो 800 का 2013 मॉडल है. यह कार 60000 किलोमीटर चल चुकी है और यह एक पेट्रोल कार है. यह फर्स्ट ऑनर कार है मतलब जिसने इसे सबसे पहले खरीदा था वही इसे बेच रहा है.
कार का कलर ग्रे है और यह मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कार है. मारुति ऑल्टो अगर आप नई लेने जाएंगे तो इसके Maruti Alto 800 STD मॉडल की कीमत 3.49 लाख रुपये दिल्ली में है. वहीं इसके इसके LXI मॉडल की कीमत 4.26 लाख रुपये, VXI वेरिएंट की कीमत 4.54 लाख रुपये, VXI प्लस वेरिएंट की कीमत 4.68 लाख रुपये और LXI CNG वेरिएंट की कीमत 5.23 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें: Touchscreen Gloves: इस कंपनी ने लॉन्च किए टचस्क्रीन वाले दस्ताने, जानिए क्यों हैं खास और क्या हैं ऑप्शन
मारुति की ऑल्टो का मुकाबला रेनो की क्विड (Renult Kwid) से है. रेनो क्विड की दिल्ली में कीतम 4.65 लाख रुपये से शुरू होती है जो 6.27 लाख रुपये तक जाती है. यह मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन में आती है. यह 0.8 लीटर और 1.0 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ आती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)