Maruti Alto CNG: 56 हजार रुपये के डाउनपेमेंट पर घर ला सकते हैं ये कार, चुकानी होगी हर महीने मामूली किस्त
Maruti Alto CNG Loan DownPayment: अगर आप भी किस्तों में कार खरीदना चाहते हैं तो Maruti Alto CNG आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-
Maruti Alto CNG Loan DownPayment EMI Details: अगर आप भी कम दामों में किफायती CNG कार को अपने घर लाना चाहते हैं, तो आपके लिए, मारुति सुजुकी अल्टो 800 एलएक्सआई (Maruti Suzuki Alto 800 LXI) एक बेहतर फैमिली कार साबित हो सकती है क्योंकि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई भारी उछाल के बीच सीएनजी कारें लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प सिद्ध हुई है. Maruti Suzuki की इस कार में आप फाइनेंस की सुविधा भी ले सकते हैं और इसके लिए टोटल प्राइस का 10 परसेंट मतलब 60 हजार डाउन पेमेंट करना होगा और बचे हुए पैसों पर आपको आसानी से लोन मिल जाएगा. इसके बाद आप हर महीने कुछ हजार रुपए की ईएमआई देकर अपना लोन भी चुका सकेंगे. तो चलिए आपको बता देते हैं कि मारुति सुजुकी अल्टो को आसानी से फाइनेंस कराने में कौन-कौन सी जानकारियां जरूरी है.
मारुति ऑल्टो की अच्छी बिक्री हो रही है- मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की सबसे किफायती और सस्ती कार मारुति अल्टो का प्राइस रेंज 3.39 लाख रुपये से लेकर 5.03 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक का है. यह कार आपको Std (O), LXi (O), VXi और VXi+ जैसे 4 ट्रिम लेवल के कुल 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध है. 796 cc के इंजन के साथ यह हैचबैक 47.33bhp की पॉवर उत्पन्न करता है. यह कार मैनुअल गियरबॉक्स के विकल्प में देखने को मिलती है, वहीं Alto LXI के CNG मॉडल का माइलेज 31.59 KM/KG देखने को मिलता है. मारुति सुजुकी की नेक्स्ट जेनरेशन अल्टो कार भारत में इसी साल लॉन्च होने वाली है.
Maruti Alto LXI Opt S-CNG Car Loan Downpayment EMI- Maruti Alto LXI Opt S-CNG की एक्स शोरूम कीमत 5.03 लाख रुपये और On road कीमत 5.56 लाख रुपये है. Car Dekho वेबसाइट के EMI कैलकुलेटर के हिसाब से अगर आप 10 % मतलब 56 हजार रुपये down payment (ऑन रोड के साथ ही processing fee और पहले महीने की किस्त) पर Maruti Alto LXI Opt S-CNG को फाइनैंस कराते हैं तो 9.8% ब्याज दर ( Interest rate) के हिसाब से 5 साल के लिए आपको करीब 5 लाख रुपये लोन मिलेगा. फिर आपको हर महीने 10,553 रुपये किस्त के रूप में चुकाने होंगे. आपको बता दें कि कार लोन से लेकर मारुति ऑल्टो सीएनजी कार की खरीद पर आपको 5 साल में 1.34 लाख रुपये ब्याज देखने को मिलता है.
(Note : Maruti Alto LXI Opt S-CNG को खरीदने से पहले आप नजदीकी मारुति सुजुकी डीलरशिप पर जाकर डाउनपेमेंट, कार लोन और ईएमआई से सम्बन्धित जानकारी अवश्य पता करें.)
यह भी पढ़ें :-