2022 Maruti Alto K10 AMT Features: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) 18 अगस्त को अपनी एंट्री लेवल हैचबैक नई ऑल्टो K10 (Alto K10) को देश में लॉन्च करने वाली है. यह नई कार मारुति के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म बेस्ड होगी. मारुति की सेलेरियो, बलेनो, एस-प्रेसो और अर्टिगा भी इसी प्लेटफॉर्म पर बनाई जाती है. कार की बिक्री मारूति ऑल्टो 800 मॉडल के साथ की जाएगी.


इस कार के 8 मैनुअल और 4 ऑटोमेटिक पेश किए जाएंगे. एसटीडी, एसटीडी (ओ), एलएक्सआई, एलएक्सआई (ओ), वीएक्सआई, वीएक्सआई (ओ), वीएक्सआई+ और वीएक्सआई+(ओ) वेरिएंट्स मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध होंगे. जबकि VXI, VXI (O), VXI+ और VXI+ (O) वैरिएंट्स ऑटोमेटिक विकल्प में उपलब्ध होंगे. 


फीचर्स 


मारुति सुजुकी के नई ऑल्टो K10 के ऑटोमैटिक टॉप वेरिएंट (2022 Maruti Alto K10 AMT) का एक वीडियो टीजर पेश किया है. इस टीजर से यह जानकारी मिलती है कि यह वैरिएंट में बहुत सारे फीचर्स मिलेंगे. जिनमें ऑल पावर विंडो, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले का सपोर्ट, मैनुअल एयर कंडीशनिंग और रिमोट और ऑल ब्लैक इंटीरियर के साथ अन्य कई फीचर्स मिलेंगे. 


इंजन 


नई 2022 ऑल्टो K10 में सेलेरियो और एस-प्रेसो जैसी कारों में मिलने वाला एक 1.0L K10C डुअल जेट पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 6,000 rpm पर 67 hp की पावर और 3,500 rpm पर 89 Nm टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा. खबरों के मुताबिक मारूति बाद में इस कार का CNG वर्जन भी लॉन्च कर सकती है.


ऑल्टो के10 का लुक


नई ऑल्टो के10 अपने पुराने मॉडल से आकार में बड़ी होगी. इसकी लंबाई 3,530mm, चौड़ाई 1,490 mm और ऊंचाई 1,520 mm होगी. इसमें 2,380 mm का व्हीलबेस मिलेगा जो पहले से 20 mm ज्यादा है. इसका फ्यूल टैंक 17 लीटर और बूट स्पेस 177 लीटर का होगा. यह बाजार में Renault Kwid से मुकाबला करेगी.


यह भी पढ़ें :-


Honda Activa: नए अवतार में आ रही है नई Activa Premium, जानिए क्या खास होंगे फीचर्स


Used Cars: मोटरसाइकल से भी कम कीमत में मिल रही है कार, जल्दी करें, कहीं मौका छूट न जाए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI