Upcoming CNG Cars: देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की भारतीय कार बाजार में बेहद मजबूत पकड़ है. साथ ही सीएनजी कार सेगमेंट में भी मारुति अन्य कंपनियों से बहुत आगे है. मारुति की सीएनजी कारों की खूब बिक्री होती है, जिसे देखते हुए चालू वित्त वर्ष में कंपनी ने 5 लाख से अधिक सीएनजी कारों का उत्पादन करने का लक्ष्य रखा है.


कंपनी अपने सीएनजी लाइनअप में जल्द ही विस्तार भी करने वाली है. फिलहाल 9 मॉडल्स के साथ कंपनी सबसे ज्यादा सीएनजी कारें बनाती है और अब मारुति जल्द ही अपनी बलेनो (Baleno) हैचबैक को भी सीएनजी वर्जन में बाजार में उतारने वाली है.  


कैसी होगी बलेनो सीएनजी?


मारुति बलेनो में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ एक 1.2-L डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह इंजन 87bhp की पावर और 113 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टार्क प्रोड्यूस करता है. यह कार पेट्रोल पर ARAI- प्रमाणित 22 kmpl का माइलेज देती है. जबकि सीएनजी पर यह कार 25 किमी/किलोग्राम तक चल सकती है. 


ग्लैंजा का भी आएगा सीएनजी वर्जन


मारुति बलेनो की रिबैज वर्जन टोयोटा की ग्लैंजा हैचबैक का भी सीएनजी वर्जन लॉन्च होने वाला है. इस कार में एक सीएनजी किट के साथ 1.2-L, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह कार 76bhp का पॉवर जेनरेट करेगी. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा. यह कार बलेनो वाले प्लेटफार्म पर ही निर्मित है. यह भी सीएनजी पर 25 किमी/किलोग्राम तक का माइलेज देगी. खबर है कि बहुत जल्द ही टोयोटा इस कार भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है.


यह भी पढ़ें :-


Maruti Cars: भारतीय बाजार में धूम मचाती हैं मारुति की ये 5 कारें, कीमत भी है दस लाख रुपये से कम 


Kia Seltos Facelift: भारतीय बाजार में जल्द ही दस्तक देगा किआ सेल्टॉस का फेसलिफ्ट वर्जन, जानिए क्या होगी खासियत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI