Maruti Brezza CNG Launch: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी बेहद पॉपुलर सब कॉम्पैक्ट SUV विटारा ब्रेजा के न्यू जेनरेशन को हाल ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. इस एसयूवी के न्यू जेनरेशन मॉडल को मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) के नाम से लॉन्च किया गया है. जबकि कंपनी मारुति विटारा (Maruti Vitara) के नाम से जल्द ही एक नई एसयूवी को लॉन्च करने वाली है. ब्रेजा की पिछली जेनेरेशन ने बिक्री के मामले कॉम्पैक्ट एसयूवी के सेगमेंट में लंबे समय तक बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. लोगों द्वारा इसके पुराने जेनरेशन को बहुत पसंद किया गया था. इसके नए जनरेशन से भी कंपनी को ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है.
मारुति, अपनी एसयूवी ब्रेजा को CNG वर्जन में भी पेश कर सकती है साथ ही अन्य मॉडल्स के भी सीएनजी के साथ दिखने की उम्मीद की जा सकती है. मीडिया से बात करते हुए कंपनी के सेल्स और मार्केटिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी की योजना CNG के साथ 6 मॉडल्स को लॉन्च करने की है.
ब्रेजा के 4 वेरिएंट हैं उपलब्ध
नई मारुति ब्रेजा में 1.5 लीटर का K15C पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 103 bhp की पावर जेनरेट करता है. यह गैसोलीन मोटर मैन्युअल में 5 स्पीड और ऑटोमेटिक में 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. इसके चार ट्रिम्स मॉडल LXi, VXi, ZXi और ZXi+ बाजार में उपलब्ध है. इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी इसके मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट से 20.15 kmpl और ऑटोमेटिक वेरियंट से 19.80kmpl का माइलेज मिलने का दावा करती है.
CNG व्हीकल्ज के मामले में मारुति की सबसे ज्यादा कारें बाजार में सीएनजी वेरिएंट में उपलब्ध हैं. भारत के सीएनजी ऑटो मार्केट पर सबसे ज्यादा मारुति का कब्जा है. मारुति के बाद हुंडई के भी कई कारों के सीएनजी वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं. टाटा ने भी थोड़े समय पहले 2 सीएनजी कारें बाजार में उतारी थीं. ऐसी स्थिति में मारुति ब्रेजा का सीएनजी मॉडल बिक्री के मामले में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.
यह भी पढ़ें :-
जुलाई में लॉन्च हो रही हैं ये 3 नई बाइक्स, लिस्ट में लांग रेंज ई-स्कूटर भी है शामिल
Top 10 Best Selling Cars: जानें भारत की टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों के बारे में, पढ़ें डिटेल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI