Maruti Suzuki Discount Offers On Cars: नए साल पर जहां एक तरफ कुछ कारें महंगी हुई हैं. वहीं, कार कंपनियां डिस्काउंट भी ऑफर कर रही हैं. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ऐसे कंपनियों में शामिल है. मारुति सुजुकी की ओर से अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर (Discount Offers On Cars) किया जा रहा है. यह डिस्काउंट ऑफर जनवरी महीने के लिए है. 


Maruti Brezza और Swift पर ऑफर्स
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा पर 5000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं, मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है. डिजायर पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 3000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है.


Maruti Wagon R और Celerio पर ऑफर्स
मारुति सुजुकी वैगन-आर पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है. ऑफर CNG वेरिएंट पर नहीं है. वहीं, मारुति सेलेरियो पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है.


ऑल्टो और एस-प्रेसो पर भी हैं ऑफर्स
मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) के ‘STD’ ट्रिम पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं, इसके CNG वेरिएंट के अलावा सभी पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट भी उपलब्ध है. वहीं, एस-प्रेसो पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट दी जा रही है. गौरतलब है कि यह ऑफर्स डीलर टू डीलर बदल भी सकते हैं. इसीलिए, इनके बारे में अपने नजदीकी डीलर से जरूर कंफर्म कर लें.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI