Car Comparison: इन चार फीचर्स के मामले Maruti Brezza को पछाड़ती है Kia Sonet, पढ़ें पूरी खबर
दोनों ही कारों में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है लेकिन सोनेट में रिमोट इंजन स्टार्ट का फीचर दिया गया है, जिसकी सहायता से कार के इंजन को बहार से ही स्टार्ट किया जा सकता है.
Maruti Brezza vs Kia Sonet: कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की हाल ही में लॉन्च हुई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की कार ब्रेजा (Brezza) लोगों को खूब पसंद आ रही है. यह पिछले महीने देश की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी थी. किआ मोटर्स भी इस सेगमेंट में अपनी एक कार सोनेट (Sonet) के साथ बाजार में मौजूद है. हालांकि इसकी इतनी ज्यादा बिक्री नहीं होती लेकिन कुछ फीचर्स के मामले में यह मारुति ब्रेजा से आगे है. तो चलिए जानते हैं कौन से हैं ये फीचर्स.
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
किआ सॉनेट में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया जाता है, जिससे कार के चारों टायर्स के रियल टाइम प्रेशर की जानकारी मिलती है. यह फीचर टायर में कम हवा या पंचर होने पर केबिन में ड्राइवर को अलर्ट करने का काम करता है. हालंकि यह फीचर सोनेट के केवल टॉप एंड वैरिएंट में ही देखने को मिलता है, लेकिन ब्रेजा में ऐसा कोई फीचर नहीं दिया जाता है.
फ्रंट पार्किंग सेंसर
किआ सोनेट में फ्रंट पार्किंग सेंसर भी देखने को मिलते हैं. यह फीचर इस कार के अलावा इस सेगमेंट में XUV 300 में ही मिलता है. ब्रेजा में 360-डिग्री पार्किंग कैमरा अलर्ट सिस्टम के साथ मिलता है, लेकिन इसमें फ्रंट पार्किंग सेंसर नहीं दिया गया है.
फ्रंट वेंटिलेटेड सीट
किआ अपने सॉनेट में फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स भी देती है, यह फीचर गर्मियों के मौसम में यात्रियों को पीछे की ओर से ठंडी हवा देता है. मारूति ने ब्रेजा में यह फीचर नहीं दिया है.
रिमोट से इंजन स्टार्ट
दोनों ही कारों में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है लेकिन सोनेट में रिमोट इंजन स्टार्ट का फीचर दिया गया है, जिसकी सहायता से कार के इंजन को बहार से ही स्टार्ट किया जा सकता है. यह फीचर मारूति ब्रेजा में देखने को नहीं मिलता है.
यह भी पढ़ें :-