Maruti Brezza Vs Tata Nexon: कुछ महीने पहले मारूति सुजुकी ने (Maruti Suzuki) ने सब-कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपनी नई कार ब्रेजा (Brezza) को लॉन्च किया था. जिसके बाद से ही इसकी खूब बिक्री हो रही है. पिछले महीने अगस्त में मारूति ने ब्रेज्जा की 15,193 यूनिट्स की बिक्री की है. जबकि इसी सेगमेंट में एक और कार है जिसकी देश में खूब बिक्री होती है और वो है टाटा मोटर्स (Tata Motors) की नेक्सन (Nexon), जिसकी अगस्त माह में कुल 15,085 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जिसमें ब्रेजा की बिक्री के मुकाबले बहुत मामूली सा फर्क है. जुलाई 2022 में टाटा नेक्सन देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-कॉन्पैक्ट एसयूवी रही थी. इन आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि दोनों ही कारों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. लेकिन यदि आप मारूति ब्रेजा नहीं खरीदना चाहते हैं तो टाटा नेक्सन आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है. तो चलिए जानते हैं क्या है इस कार की खासियत.  


टाटा नेक्सन का इंजन


टाटा नेक्सन में एक 1.2-L, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-L, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल के दो इंजन विकल्प उपलब्ध हैं. जिसमें पेट्रोल इंजन 120 PS की मैक्सिमम पावर और 170 Nm का टॉर्क आउटपुट देता है और इसका डीजल इंजन 110 PS की अधिकतम पावर और 260 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक के दो गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं. साथ ही इस कार का इलेक्ट्रिक वर्जन भी उपलब्ध है. 


टाटा नेक्सन के फीचर्स और कीमत


टाटा नेक्सन में फीचर्स के तौर पर 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर एसी वेंट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी का सपोर्ट, रेन-सेंसिंग वाइपर, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी देखने को मिलता है. नेक्सन में सेफ्टी फीचर के तौर पर इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), ड्यूल फ्रंट एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस दिए गए हैं. 


टाटा नेक्सन की कीमत


यह देश की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है, जिसे ग्लोबल NCAP ने 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दिया है. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 7.6 लाख रुपये है जो इसके टॉप स्पेक वैरिएंट के लिए 14.08 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है. टाटा नेक्सन भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ब्रेजा, महिंद्रा एक्सयूवी300, टोयोटा अर्बन क्रूजर, निसान मैग्नाइट, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट जैसी कारों को टक्कर देती है.


यह भी पढ़ें :-


Tata Punch Camo Edition: टाटा ने लॉन्च किया Punch का कैमो एडिशन, जानें क्या है खासियत


Volkswagen Virtus: फॉक्सवैगन वर्टस खरीदने का है प्लान तो आपको लगने वाला है झटका, जानें कितनी बढ़ गई कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI