Maruti Celerio vs Maruti Wagon R: बेहतरीन माइलेज के साथ आती हैं मारूति की ये दो कारें, जानें कौन सी खरीदें जो होगी बेस्ट
सेलेरियो की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 5.25 लाख रुपये है, वहीं मारुति सुजुकी की वैगनआर की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 5.47 लाख रुपये है, जो कि इसके टॉप एंड वैरिएंट के लिए 7.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Car Comparison: देश में हैचबैक कारों की खूब बिक्री होती है. ये कारें कम जगह वाले रास्तों पर भी आसानी से चलने के साथ ही बढ़िया माइलेज भी देती हैं. साथ ही इनकी कीमत भी काफी कम होती है. अधिकतर पहली बार गाड़ी लेने वाले या डेली लाइफ में इस्तेमाल करने वाले लोग इन गाड़ियों को अधिक पसन्द करते हैं. भारत में मारूति सुजुकी इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा कारों की बिक्री करती है. जिनमें कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में Wagon R और Celerio का नाम आता है. लेकिन इन कारों के संबंध में बहुत से लोग यह तय नहीं कर पाते हैं कि उनके लिए कौन सी कार खरीदना बेस्ट रहेगा क्योंकि इन दोनों ही कारों की कीमतों और अन्य सुविधाओं में काफ़ी समानता है. तो चलिए देखते हैं इन दोनों कारों का कंपेरिजन.
Celerio और Wagon R: इंजन कंपेरिजन
मारुति अपनी सेलेरियो में एक 998cc के 3-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल करती है जिसमें पेट्रोल और सीएनजी दोनों का विकल्प मिलता है, यह इंजन 66 PS का मैक्सिमम पावर और 89 न्यूटन मीटर का उच्चतम टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है. वहीं मारुति सुजुकी वैगनआर में कम्पनी एक 1.2-L के 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करती है. यह इंजन सीएनजी पर भी काम करता है, जो कि 88 PS का मैक्सिमम पावर और 113 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
Celerio और Wagon R: माइलेज कंपेरिजन
मारुति की सेलेरियो एक लीटर पेट्रोल में 26 किलोमीटर तक चल सकती है, जबकि एक किलोग्राम सीएनजी पर यह कार 35 किलोमीटर तक चल सकती है. वहीं मारुति वैगनआर 1 लीटर पेट्रोल पर 25 किलोमीटर तक चल सकती है और एक किलोग्राम सीएनजी में 34 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. इन दोनों ही कारों में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.
Celerio और Wagon R: प्राइस कंपेरिजन
मारुति सुजुकी सेलेरियो की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 5.25 लाख रुपये है, जबकि इसका टॉप एंड वैरिएंट एक्स-शोरूम में 7 लाख रुपये का मिलता है. वहीं मारुति सुजुकी की वैगनआर की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 5.47 लाख रुपये है, जो कि इसके टॉप एंड वैरिएंट के लिए 7.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
यह भी पढ़ें :-