Maruti Diesel Cars: इतनी कम कीमत में मिल रही हैं मारूति की डीजल कारें, बार-बार नहीं मिलता है ऐसा मौका
Maruti Suzuki Swift Dzire LDI: यह 2017 मॉडल की सेकेंड ओनर कार है. यह कार अब तक 263680 किलोमीटर तक चल चुकी है. इस कार की बिक्री औरंगाबाद में की जा रही है और इसका नंबर भी औरंगाबाद का ही रजिस्टर्ड है.
![Maruti Diesel Cars: इतनी कम कीमत में मिल रही हैं मारूति की डीजल कारें, बार-बार नहीं मिलता है ऐसा मौका Maruti Diesel Cars See some used Maruti diesel cars at very low price see full details Maruti Diesel Cars: इतनी कम कीमत में मिल रही हैं मारूति की डीजल कारें, बार-बार नहीं मिलता है ऐसा मौका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/15/ee2bcf2b07574ba270bd5f2f161988801663257746234456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Used Maruti Cars: देश में सबसे ज्यादा कारों की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) कुछ साल पहले तक डीजल कारें बनाती थी, लेकिन अब कंपनी ने डीजल इंजन वाली कारों का उत्पादन बंद कर चुकी है. एक समय इन कारों की भारी डिमांड थी और आज भी मारूति की डीजल कारों को बहुत सारे लोग पसंद करते हैं. यदि आपको भी मारूति की डीजल कार पसंद है और आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक बढ़िया मौका है क्योंकि मारुति सुजुकी की ट्रू वैल्यू वेबसाइट पर कुछ यूज्ड डीजल कारों की बिक्री हो रही है. साथ ही इन कारों की कीमत भी बहुत कम है, तो चलिए देखते इन कारों की पूरी लिस्ट.
Maruti Suzuki Swift VDI
यह एक 2016 मॉडल की सेकेंड ओनर कार है. इस कार को अब तक 106373 किलोमीटर चलाया जा चुका है. इस कार की बिक्री मुजफ्फरपुर में की जा रही है और इसका नंबर भी मुजफ्फरपुर का ही रजिस्टर्ड है. इस कार के लिए 3.55 लाख रुपये की डिमांड की गई है.
Maruti Suzuki Swift Dzire TOUR S
यह एक 2016 मॉडल की सेकेंड ओनर कार है. इस कार को अब तक 141258 किलोमीटर चलाया जा चुका है. यह कार बिक्री के लिए शिमला में उपलब्ध है और इसका नंबर भी शिमला का ही रजिस्टर्ड है. इस कार के लिए 3.4 लाख रुपये की डिमांड की गई है.
Maruti Suzuki Swift VDI
यह एक 2017 मॉडल की फर्स्ट ओनर कार है. यह कार अब तक 175055 किलोमीटर चली है. यह कार बिक्री के लिए भिलाई में उपलब्ध है और इसका रजिस्ट्रेशन भी भिलाई का ही है. इस कार की कीमत 4 लाख रुपये रखी गई है.
Maruti Suzuki Swift Dzire LDI
यह एक 2017 मॉडल की सेकेंड ओनर कार है. यह कार अब तक 263680 किलोमीटर तक चल चुकी है. इस कार की बिक्री औरंगाबाद में की जा रही है और इसका नंबर भी औरंगाबाद का ही रजिस्टर्ड है. इस कार के लिए 3.5 लाख रुपये की डिमांड की गई है.
यह भी पढ़े :-
RC Transfer: अब ऑनलाइन भी कर सकते हैं RC ट्रांसफर के लिए आवेदन, बस इन डॉक्यूमेंट्स को रखें साथ
टाटा मोटर्स फिर करेगी धमाका, 28 सितंबर को लॉन्च होगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)