Maruti Discount Offers: मारूति दे रही है ग्राहकों को त्योहारी सीजन का तोहफा, इन कारों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट
Swift में एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन पेट्रोल इंजन लगाया गया है. कंपनी अपनी इस कार के मैनुअल वेरिएंट के लिए 25,000 रुपये के डिस्काउंट ऑफर्स और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स के लिए 45,000 रुपये की छूट मिल रही है.
![Maruti Discount Offers: मारूति दे रही है ग्राहकों को त्योहारी सीजन का तोहफा, इन कारों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट Maruti Discount Offers Maruti offering the heavy discounts on their selected models in this festive season Maruti Discount Offers: मारूति दे रही है ग्राहकों को त्योहारी सीजन का तोहफा, इन कारों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/18/0c19a9a852fca48a660326803abecf4b1663517093182456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maruti Suzuki Festive Season Discount: जल्द ही देश में नवरात्रि का त्यौहार शुरू होने वाला है और फिर दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्योहार आने वाले हैं. इन त्योहारों में लोग खूब शॉपिंग करते हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में गाड़ियों की भी बिक्री होती है. इस मौके को देखते हुए देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इस सितंबर माह में अपनी गाड़ियों पर तगड़े डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है. यदि आप भी जल्द ही एक नई गाड़ी खरीदने वाले हैं तो यह आपके लिए बहुत ही शानदार मौका है. तो चलिए जानते हैं किस कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है.
मारुति सुजुकी वैगन आर
मारूति इस सितंबर माह में अपनी इस कार के कार ऑटोमैटिक वर्जन के लिए 34,000 रुपये के ऑफर्स दे रही है, जबकि इसके मैनुअल वर्जन के लिए 39,000 रुपये की छूट मिल रही है. इस कार की देश में सबसे अधिक बिक्री हुई है.
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो
मारुति की इस कार की एक्स शोरूम कीमत 4 लाख रुपये से 5.99 लाख रुपये के बीच है. मारूति इस सितंबर माह में इस कार के मैनुअल वेरिएंट्स पर 49,000 रुपये तक के ऑफर्स दे रही है, जबकि इसके ऑटोमैटिक वेरियंट्स पर 34,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
मारुति सुजुकी डिजायर
मारूति इस महीने अपनी डिजायर सेडान कार के मैनुअल वैरिएंट पर 20,000 रुपये का डिस्काउंट और ऑटोमैटिक वैरिएंट पर 40,000 रुपये की छूट दे रही है. इस कार में एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 88 बीएचपी की पॉवर आउटपुट देता है.
मारुति सुजुकी सेलेरियो
मारुति की इस हैचबैक कार की कीमत 5.25 लाख रुपये से 7 लाख रुपये के बीच है. कंपनी इस फेस्टिव सीजन ऑफर के तहत इस कार के मैनुअल वेरिएंट के लिए 49 हजार रुपये तक डिस्काउंट और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के लिए 34,000 रुपये के डिस्काउंट दे रही है.
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800
मारुति अपनी इस कार के बेस STD वैरिएंट को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट के लिए 29,000 रुपये के डिस्काउंट दे रही है. इस कार में एक 800cc का पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो छूट 47 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करता है.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
मारुति की इस कार में एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन पेट्रोल इंजन लगाया गया है. कंपनी अपनी इस कार के मैनुअल वेरिएंट के लिए 25,000 रुपये के डिस्काउंट ऑफर्स और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स के लिए 45,000 रुपये की छूट मिल रही है.
इसे भी पढ़ें-
Electric Cruiser Bike: इस इलेक्ट्रिक क्रूज बाइक का अपना ही जल्वा, लॉन्च होने के बाद से लोगों के दिलों पर कर रही राज
First Premium CNG Car: मार्केट में लॉन्च होने वाली है पहली प्रीमियम सीएनजी कार, मारुति बलेनो जैसी कारों को देगी टक्कर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)