Auto Expo 2023: भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी पहली ईवी एसयूवी को पेश करेगी. कंपनी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है. यह इलेक्ट्रिक एसयूवी एक कॉन्सेप्ट कार होगी जिसका प्रोडक्शन यूनिट 2025 तक बाजार में आ सकता है. इस कार के प्लेटफॉर्म को टोयोटा के साथ साझा किया गया है, जबकि 400-500 किमी की रेंज के साथ यह बाजार में नेक्सॉन ईवी से मुकाबला कर सकती है.
लुक और फीचर्स
इस कार में दो बैटरी पैक के विकल्प मिलेंगे और इसका स्टाइल काफी फ्यूचरिस्टिक हो सकता है लेकिन आक्रामक स्टाइलिंग थीम ग्रैंड विटारा से मिलती जुलती हो सकती है. मारुति सुजुकी की नई ईवी एसयूवी पूरी तरह से स्थानीय रूप से निर्मित हो सकती है, जिससे इसकी कीमत पर असर पड़ेगा. एक नए प्लेटफॉर्म के आधार पर, इसमें एक फ्लैट फ्लोर और एक बड़ा केबिन मिलने की उम्मीद की जा रही है. जबकि साइज की बात करें तो यह एक 4 मीटर SUV के बजाय MG ZS EV की तरह हो सकती है. इसमें फीचर लोडेड ग्रैंड विटारा की तर्ज पर पैनोरमिक ग्लास रूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, क्लाइमेट कंट्रोल के साथ और भी बहुत सारे फीचर्स मिलने की उम्मीद है. एक लंबे व्हीलबेस के साथ यह उम्मीद की जा है कि यह नई एसयूवी अब तक की कंपनी की सबसे ज्यादा स्पेस वाली कार होगी.
ग्रैंड विटारा जितनी हो सकती है कीमत
YY8 (कोडनेम) SUV को कंपनी अपने गुजरात स्थित प्लांट में निर्मित करेगी, साथ ही कंपनी इसका एक्सपोर्ट भी करेगी. यह मारूति की पहली ईवी एसयूवी होगी जो कि वैगन आर इलेक्ट्रिक से काफी बहुत अलग होगी, जिसे पहले ही एक EV के रूप में टेस्टिंग किया गया था, जिसकी कीमतों का निर्धारण कंपनी नहीं कर सकी है. लेकिन आकर्षक स्टाइल वाली एक बड़ी इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ ऐसा नहीं होगा और इसकी कीमत ग्रैंड विटारा हाइब्रिड के समान या आसपास हो सकती है. 2023 ऑटो एक्सपो में, हम इसके कॉन्सेप्ट वर्जन को एक नई EV के रूप में देखेंगे जो अपने वास्तविक प्रोडक्शन यूनिट से मिलती जुलती हो सकती है.
यह भी पढ़ें-
Bike Mileage Tips: बहुत आसान है बाइक से अच्छा माइलेज लेना, लेकिन ये गलतियां करा देती हैं बड़ा नुकसान
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI