देश में अर्टिगा की हो रही है बम्पर बिक्री, बनी नम्बर 1 MPV कार, देखें डिटेल्स
मारुति सुजुकी अर्टिगा भारतीय बाजार में कुल 4 ट्रिम लेवल (LXi, VXi, ZXi और ZXi+) के कुल 9 वेरिएंट्स में आती है, जिसकी कीमत 8.35 लाख रुपये से शुरु होकर 12.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है.
Maruti Ertiga holds first position: जून 2022 में देश में 7-सीटर कारों की श्रेणी में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की अर्टिगा (Ertiga) सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. कंपनी ने जून में अर्टिगा की 10,423 यूनिट्स बेची. जिसमें पिछले साल के इसी माह की तुलना में 5% की सालाना ग्रोथ हुई है. पिछले साल जून में इस कार की कुल 9,920 यूनिट्स बिकी थीं.
7 सीटर गाड़ियों के सेल्स के मामले में किआ कैरेंस भी लॉन्चिंग के बाद काफी लोकप्रिय रही है. यह कार बिक्री के मामले अर्टिगा के बाद दूसरे नंबर पर है. जून 2022 में Kia Carens की 7,895 यूनिट्स की बिक्री हुई. किआ की MPV सेगमेंट की यह कार कई आधुनिक फीचर्स से लैस है. देश में इस कार को बहुत पसंद किया जा रहा है.
जून 2022 में टॉप 10 7 सीटर कारें
- मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) - 10,423 यूनिट्स
- किआ कैरेंस (Kia Carens) - 7,895 यूनिट्स
- महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero)- 7844 यूनिट्स
- टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) -6,795 यूनिट्स
- महिंद्रा एक्सयूवी 700 (Mahindra XUV 700) - 6,022 यूनिट्स
- महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) - 4,131 यूनिट्स
- रेनो ट्राइबर (Renault Triber) - 3,346 यूनिट्स
- मारुति सुजुकी XL6 (Maruti Suzuki XL6)- 3,336 यूनिट्स
- टोयोटा फॉर्च्युनर (Toyota Fortuner)- 3,133 यूनिट्स
- हुंडई अल्कजार (Hyundai Alcazar)- 1,986 यूनिट्स
मारुति सुजुकी अर्टिगा भारतीय बाजार में कुल 4 ट्रिम लेवल (LXi, VXi, ZXi और ZXi+) के कुल 9 वेरिएंट्स में आती है, जिसकी कीमत 8.35 लाख रुपये से शुरु होकर 12.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है. अर्टिगा सीएनजी के भी दो वेरिएंट्स के साथ बाजार में उपलब्ध है जिनकी एक्स शोरूम कीमतें 10.44 लाख रुपये और 11.54 लाख रुपये है. कंपनी अर्टिगा के पेट्रोल वेरियंट से 20.51kmpl और अर्टिगा के सीएनजी वेरिएंट से 26.11 km/kg का माइलेज मिलने का दावा करती है. नई अर्टिगा, पर्ल मेटालिक ऑबर्न रेड, पर्ल आर्कटिक वाइट, डिग्निटी ब्राउन, स्प्लेंडिड सिल्वर, मेटालिक मैग्ना ग्रे और पर्ल मेटालिक ऑक्सफर्ड ब्लू जैसे 6 कलर ऑप्शंस के साथ बाजार में उपलब्ध है. इस कार ने एमपीवी सेगमेंट में लंबे समय से अपना दबदबा बनाया हुआ है.