Maruti Ertiga News: भारत में मिनिमम इन्वेस्टमेंट और मैक्सिमम आउटपुट का नियम हर जगह लागू होता है. बस ऐसी ही कुछ डिमांड भारत में कारों को लेकर भी हमेशा देखने को मिलती है. घरूलू बाजार में ज्यादा सिटिंग कैपेसिटी वाली कारों की मांग हमेशा ही रहती है. और यही कारण है कि कंपनियां सेवन सीटर कारों की डिलीवरी समय से नहीं कर पा रहीं हैं. महिंद्रा की कारों पर तो वोटिंग पीरियड 2 साल तक का दिया जा रहा है. आइये देखते हैं किस मॉडल पर कितना वेटिंग पीरियड दे रही है कंपनी.
Maruti Suzuki Ertiga:
मारुती अर्टिगा आल सीजन फेवरेट 7-सीटर कार है. सुजुकी ने इसमें बदलाव करते हुए इस कार के सभी वेरिएंट्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और हिल होल्ड असिस्ट जैसे एडवांस फीचर भी जोड़ दिए है. अगर आप अर्टिगा का टॉप वेरिएंट (ZXi और ZXi +) लेना चाहते हैं तो आपको लगभग छह महीने का इन्तजार करना पड़ेगा. वहीं आप इसके बेस वेरिएंट ( LXi और VXi ) को लेने जा रहे हैं तो आपको पांच महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है. और अगर आप अर्टिगा सीएनजी लेना चाहते हैं तब भी आपको 6-7 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है.
Engine:
अर्टिगा में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का K-सीरीज़ डुअल-जेट इंजन का प्रयोग किया है. इस इंजन में आइडियल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है. वहीं यह इंजन 101hp की मैक्सिमम पावर और 136nm का पीक-टॉर्क जेनरेट करता है. साथ ही कार में 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स भी मौजूद है. कंपनी की तरफ से ये कार पेट्रोल और CNG दोनों ही वेरिएंट्स में उपलब्ध है. मारुती अर्टिगा कार पेट्रोल वेरिएंट का 20-21 km और CNG वेरिएंट 26 km तक का माइलेज देने में सक्षम है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बजट में अर्टिगा लुक, फीचर्स और इंजन को देखते हुए एक शानदार कार है. जो आपको एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करती है. और इसलिए मारुती सुजुकी ग्राहकों के दिल के करीब रहती है.
इसे भी पढ़ें-
Safe Weekend: वीकेंड पर है लॉन्ग ट्रिप का प्लान तो अपनाएं ये टिप्स, वीकेंड मनेगा और मजेदार
Upcoming Mini EV Car: अगले साल भारत में लॉन्च होगी MG की मिनी इलेक्ट्रिक कार, कीमत और रेंज के मामले में होगी खास
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI