Maruti Suzuki Ertiga Features: देश में एमपीवी सेगमेंट में कारों की बिक्री एसयूवी और हैचबैक के मुकाबले कुछ कम होती है लेकिन इस सेगमेंट में एक कार ऐसी भी मौजूद है जिसकी बाजार पर पकड़ काफी मजबूत है. यह कार है मारूति सुजुकी की अर्टिगा (Ertiga) है. यह अगस्त 2022 में 9,314 यूनिट की बिक्री के साथ एमपीवी सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही थी, जबकि पिछले साल अगस्त में यह आंकड़ा 6,215 यूनिट का था. इसके बाद, दूसरे स्थान पर टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा और तीसरे स्थान पर किआ कैरेंस रहीं. इस तरह सालाना आधार पर अर्टिगा की सेल में 49 %की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. अपनी कीमत और खासियतों के कारण ही इस कार की इतनी ज्यादा बिक्री होती है. तो चलिए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल.


कीमत और वेरिएंट


मारुति सुजुकी अर्टिगा की एक्स शोरूम कीमत 8.41 लाख रुपये से शुरु होती है. जबकि इसका  टॉप मॉडल 12.79 लाख रुपये के एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है और इसका सीएनजी वैरिएंट एक्स शोरूम में 10.50 लाख रुपये से 11.60 लाख रुपये के बीच मिलता है. यह एमपीवी एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस जैसे चार ट्रिम लेवल में आती है, जबकि वीएक्सआई और जेडएक्सआई वेरिएंट के साथ इसमें सीएनजी किट का विकल्प दिया जाता है.


अर्टिगा का इंजन 


अर्टिगा में एक 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है. यह इंजन 103 PS की पावर और 136.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है. जबकि सीएनजी पर यह 88 PS की मैक्सिमम पावर और 121.5 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर का विकल्प मिलता है.


माइलेज


मारुति अर्टिगा के पेट्रोल इंजन के मैनुअल वेरिएंट से 20.51kmpl, पेट्रोल इंजन के ऑटोमैटिक वेरिएंट से 20.3 kmpl और सीएनजी वैरिएंट से 26.11 kmpl का माइलेज मिलता है.


अर्टिगा के फीचर्स


नई अर्टिगा में फीचर्स के तौर पर 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमेटिक्स), एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले का सपोर्ट, ऑटो हेडलैंप्स, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो एसी मिलते हैं. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में ड्यूल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, ब्रेक असिस्ट, एबीएस के साथ ईबीडी जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते हैं. जबकि इसके टॉप मॉडल में 4 एयरबैग्स और ईएसपी के साथ हिल होल्ड कंट्रोल का भी फीचर दिया जाता है.


यह भी पढ़ें :-


Bike Sales September 2022: सितंबर महीने में हीरो की गाड़ियों की जमकर हुई सेल, स्प्लेंडर फिर नंबर वन


Jawa 42 Bobber Launched: जावा की नई बाइक 42 बॉबर हुई लॉन्च, जानें कीमत से लेकर खासियत तक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI