Maruti Suzuki: नई मिड साइज SUV का नाम होगा Grand Vitara, बुकिंग शुरू
Grand Vitara: भारत में नई ग्रैंड विटारा का मुकाबला Hyundai Creta, Kia seltos, MG Astor जैसी कारों से होने वाला है.
Maruti Suzuki Grand Vitara Launch: लंबे समय से चर्चा में रही मारुति सुजुकी की मिड साइज एसयूवी से पर्दा हटने वाला है. कंपनी इस एसयूवी को 20 जुलाई को पेश करेगी. कंपनी की ओर से ऐलान किया गया है कि इस कार का नाम मारुजि सुजुकी ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) होगा और इसे नैक्सा(NEXA) डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा. कंपनी ने नई Grand Vitara के लिए बुकिंग भी लेना शुरू कर दिया है. इस एसयूवी को 11,000 रुपये टोकन के साथ बुक किया जा सकता है.
Grand Vitara इंजन ऑप्शंस
टोयोटा हाइराइडर (Toyota Hyryder) लॉन्च होने के बाद संभावना जताई जा रही थी कि त्योहारों के सीजन में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के साथ भी हाइराइडर वाले ही इंजन ऑप्शंस मिलने वाले हैं. भारत में नई ग्रैंड विटारा का मुकाबला Hyundai Creta, Kia seltos, MG Hector जैसी कारों से होने वाला है. टोयोटा हाइराइडर की तर्ज पर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के साथ भी सुजुकी के ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म वाले दो इंजन विकल्प दिए जाएंगे. इनमें 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड और 1.5-लीटर सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड इंजन शामिल हैं.
Grand Vitara का डिजाइन भी होगा शानदार
डिजाइन की बात करें, तो नई ग्रैंड विटारा में डुअल-टोन ऑप्शन भी आने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें हनीकॉम्ब ग्रिल और डुअल LED DRL के साथ स्पिलट LED हेडलैंप सेटअप होगा. इस एसयूवी का फ्रंट डिजाइन ग्लोबल-स्पेक सुजुकी ए-क्रॉस (A Cross) जैसा हो सकता है. टोयोटा हाइराइडर की तरह अपकमिंग मारुति एसयूवी भी एक ग्लोबल मॉडल होगा. कंपनी इसे अफ्रीका और यूरोप जैसे बाहरी मार्केट में भी एक्सपोर्ट करेगी. इस हाइब्रिड एसयूवी का प्रोडक्शन अगस्त के महीने से शुरू हो सकता है.
यह भी पढ़ें -
Ford: इंजन बंद होने पर भी लग रही आग! अमेरिकन कंपनी ने रिकॉल की अपनी हजारों गाड़ियां
Tata की इन 5 जबरदस्त कारों जलवा, हो रही बंपर बिक्री, SUV की डिमांड सबसे ज्यादा