Maruti Jimny Launch In India: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की जिम्नी (Jimny) कार बाजार के लिए एक रहस्य बनी हुई है जिस पर से लंबे समय से पर्दा नहीं उठा है. बहुत से लोग भारत में इस एसयूवी को देखने के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब यह उम्मीद की जा रही है कि यह ऑफरोडर एसयूवी जल्द ही अलग रुप में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. कुछ बाहरी देशों के बाजारों में पेट्रोल इंजन के साथ 4-स्पीड ऑटोमैटिक और 5-स्पीड मैनुअल के ऑप्शन में 3-डोर के पुराने वर्जन में जिम्नी बिक्री के लिए उपलब्ध है.


मारुति की अन्य कारों की तरह ही अब भारत में जिम्नी 5-डोर (Jimny 5-Door) मॉडल को एक माइल्ड हाइब्रिड (Mild Hybrid) इंजन के साथ जल्द ही देखे जाने की उम्मीद है. नए फ्रंट लुक और रियर डोर के कारण 5-डोर जिम्नी का व्हीलबेस लंबा और डिजाइन अलग देखने को मिलेगा. जिम्नी के 5 डोर वाले डिजाइन की बात करें तो इसे भारतीय कार बाजार के मांग को देखते हुए डिजाइन किया गया है, जिसमें कार में ज्यादा स्पेस देखने को मिलेगा.


मारुति की अपकमिंग ऑफरोडर एसयूवी जिम्नी (Offroader SUV Jimny) को पहले ही भारत में ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था. लेकिन यह सिर्फ एक ग्लोबल मॉडल था जिसे अब भारतीय बाजार की जरूरत के अनुरूप बदला जाएगा. नई अपकमिंग 5 डोर जिम्नी (5-Door Mild Hybrid SUV) में इसके वर्तमान में बिक रहे ग्लोबल मॉडल की तुलना में ज्यादा अधिक विशेषताओं के साथ आने की उम्मीद है. इसलिए, इस नई कार से नई ब्रेज़ा जैसी बड़ी टचस्क्रीन और कनेक्टेड कार तकनीक के साथ अन्य कई प्रीमियम सुविधाओं अपेक्षा कर सकते हैं. ब्रेज़ा की तरह ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल फॉर्म में नया माइल्ड हाइब्रिड 1.5 लीटर पेट्रोल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक मिलेगा. जिम्नी पहले की तरह ही एक 4x4 सिस्टम के साथ आएगी.


यह भी पढ़ें :-


Car Care Tips: इन 3 जरूरी बातों को ध्यान मे रखकर बढ़ा सकते हैं अपनी गाड़ी के टायरों की लाइफ


Maruti Suzuki Vitara 2022: मिड-साइज एसयूवी विटारा से 20 जुलाई को उठेगा पर्दा, Toyota की Hyryder से होगा मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI